भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को टांडा तहसील परिसर में एकत्र होकर एसडीएम अनुराग सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।
Rampur News : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप ने तहसील में दिया ज्ञापन, किसानों की समस्याओं का समाधान करने की उठाई मांग
Sep 12, 2024 18:22
Sep 12, 2024 18:22
आवारा पशुओं से फसलें हो रहीं बर्बाद, समाधान की मांग
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला सचिव साबिर अली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अभिनेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से किसान परेशान हैं। इन आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने इस मुद्दे पर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की ताकि उनकी फसलों को बचाया जा सके और उनकी आजीविका प्रभावित न हो।
समय पर दाखिल-खारिज न होने से किसान परेशान
किसानों ने यह भी बताया कि दाखिल-खारिज की प्रक्रिया समय पर नहीं हो रही है, जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दाखिल-खारिज का समय पर न होना न सिर्फ किसानों के भूमि संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा है, बल्कि उनकी योजनाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
धान केंद्र की स्थापना और कोऑपरेटिव सोसाइटी का लाभांश दिलाने की मांग
इसके अलावा, किसानों ने इमरता निकट अकबराबाद में एक धान केंद्र स्थापित करने की मांग की, जिससे किसानों को अपनी फसलें बेचने में सुविधा हो। इसके साथ ही उन्होंने कोऑपरेटिव सोसाइटी का लाभांश किसानों को दिए जाने की भी मांग की, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिले। किसानों ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के लाभांश के वितरण में भी कई प्रकार की देरी हो रही है, जो किसानों के हक में नहीं है।
गैस सिलेंडर पर अवैध वसूली का विरोध
किसानों ने गैस सिलेंडर पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियां मनमाने दाम पर गैस सिलेंडर बेच रही हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से इस अवैध वसूली को रोकने की मांग की और इस पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
गांवों में जलभराव और बिजली की समस्या पर भी ध्यान देने की अपील
ज्ञापन में गांव सरकथल से पीपली नायक को जाने वाले रोड पर पानी भरने की समस्या का भी उल्लेख किया गया। इस मार्ग पर बारिश के कारण जलभराव हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही, बिजली आपूर्ति की अनियमितता की समस्या भी किसानों ने उठाई और इसका समाधान करने की मांग की।
आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग
टांडा में आधार कार्ड सेंटर की अनुपलब्धता भी किसानों के लिए एक प्रमुख समस्या बन चुकी है। उन्हें आधार कार्ड संबंधित कार्यों के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता है। इसलिए, किसानों ने टांडा में आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की, ताकि लोगों को अन्य स्थानों पर न जाना पड़े और उनके कार्यों में आसानी हो।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रमुख पदाधिकारी जैसे साबिर अली, पूरन सिंह चौहान, बलजीत सिंह और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। किसानों ने एक स्वर में अपनी समस्याओं को उठाते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इनका समाधान करने की अपील की।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें