ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन का बृहस्पतिवार को नूर महल में पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां ने स्वागत किया।
Rampur News : उर्दू-फारसी पांडुलिपियों के अध्ययन के लिए रामपुर आईं ब्रिटिश शोधकर्ता
Mar 28, 2024 20:09
Mar 28, 2024 20:09
ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन का बृहस्पतिवार को नूर महल में पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां ने स्वागत किया। यहां हुई लंबी चर्चा में हैली स्वानसन ने बताया कि वो इंडो-फारसी पांडुलिपियों पर शोध कर रही है। रजा लाइब्रेरी में मौजूद पांडुलिपियां और मसनवियां बहुत महत्वपूर्ण हैं। ब्रिटिश रिसर्च स्कॉलर पटना, हैदराबाद और कोलकाता के पुस्तकालयों में भी जाएंगी। वह मई में एक बार फिर रामपुर आएंगी। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने हैली स्वानसन को रजा लाइब्रेरी में मौजूद लोहारू कलेक्शन के बारे में बताया। ब्रिटिश शोधकर्ता यह जानकर आश्चर्यचकित रह गईं कि बेगम नूरबानो को दहेज में हजारों किताबें मिली थीं।
Also Read
9 Jan 2025 09:12 PM
मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था ... मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से ल... और पढ़ें