मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था ... मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था...
युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार : जबरदस्ती वेगनआर कार में ले गए थे आरोपी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
Jan 09, 2025 22:36
Jan 09, 2025 22:36
पूछताछ में बताई पूरी कहानी
पुलिस ने आरोपी विपिन और जयवीर को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी बताई। दोनों ने बताया कि उन्होंने प्रमोद को शराब पिलाई और फिर उसे छजलैट क्षेत्र के इस्माइलपुर ले गए। वहां, धान सिंह की मदद से प्रमोद का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को फिर खेत में दफनाया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद का शव गड्ढे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में इस्तेमाल हुई कार और फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिवार में शोक की लहर
परिजनों को प्रमोद के शव की पहचान के बाद दुखद समाचार मिला। प्रमोद की हत्या से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है और मामले की गहन जांच जारी है।