रामपुर में एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नवीन है और वह रामपुर सीएमओ कार्यालय में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर...
Rampur News : कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप
Jun 24, 2024 14:51
Jun 24, 2024 14:51
ये है पूरा मामला
आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन ने प्रशिक्षण के लिए पत्र देने के नाम पर तीन हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और नवीन को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने सीएमओ कार्यालय में ही नवीन से पूछताछ शुरू कर दी।
कार्रवाई से हड़कंप
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। एंटी करप्शन टीम का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आम जनता को न्याय मिल सके और सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें