रामपुर में राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर भजन-कीर्तन कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना का प्रदर्शन : मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
Sep 28, 2024 19:50
Sep 28, 2024 19:50
प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। उनका
आरोप है कि शिव मंदिर भमरव्वा की जमीन पर मदरसे का निर्माण कर लिया गया है, और उन्होंने इस मामले की जांच कर
उचित कार्रवाई की मांग की है।
मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप
शिव भक्तों का कहना है कि भमरव्वा शिव मंदिर को भव्य रूप देने के लिए वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए
अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता है। मंदिर से जुड़े लोगों का आरोप है कि मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मदरसा बनाया
गया है। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं
हुई।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, "हमने प्रशासन से बार-बार अनुरोध किया है कि मंदिर की जमीन को
अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, लेकिन हमारी आवाज़ पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि यह मुद्दा
सिर्फ मंदिर से जुड़ा नहीं है, बल्कि धार्मिक भावनाओं का भी सवाल है।
शांतिपूर्ण विरोध और ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान शिव भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से भजन-कीर्तन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच और कार्रवाई की अपील की है, ताकि मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को
हटाया जा सके और मंदिर का निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके।
राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना ने यह भी चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह बड़े स्तर
पर आंदोलन करेंगे।
Also Read
21 Dec 2024 03:11 PM
बिजनौर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों... और पढ़ें