महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती: बच्चों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान और रघुपति राघव राजा राम गाकर दी भव्य प्रस्तुति

बच्चों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान और रघुपति राघव राजा राम गाकर दी   भव्य प्रस्तुति
UPT | गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम।

Oct 02, 2024 20:01

रामपुर में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर अनेक स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी, जिसमें गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री, भारत माता, जवाहरलाल नेहरू, भीमराव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि की झांकियां बनाई गईं।

Oct 02, 2024 20:01

Rampur News : रामपुर में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर अनेक स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों महापुरुषों को नमन किया गया। 

सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में
स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया
और महात्मा गांधी का प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" गाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में
प्रस्तुति दी, जिसमें गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री, भारत माता, जवाहरलाल नेहरू, भीमराव अंबेडकर, रानी लक्ष्मीबाई, भगत
सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि की झांकियां बनाई गईं।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस झांकी का प्रदर्शन गांधी समाधि पर
ध्वजारोहण समारोह के दौरान भी किया गया, जिसे सभी ने एक स्वर में सराहा। अंत में, सभी बच्चों को मिठाई वितरित की
गई। इस कार्यक्रम में कंपोजिट स्कूल घाटमपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में गांधी जयंती
वहीं, मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भी गांधी जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने न केवल
महात्मा गांधी को याद किया, बल्कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भी
श्रद्धांजलि दी। गांधी जी ने सत्याग्रह, अहिंसा, करुणा और दया के मार्ग पर चलने का जीवन समर्पित किया, जबकि शास्त्री जी
का नारा "जय जवान, जय किसान" 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश की एकता और आत्मनिर्भरता के लिए
महत्वपूर्ण था।

इस कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. एस एन सलाम ने कहा कि हम केवल एक व्यक्ति की जयंती मनाने नहीं आए हैं, बल्कि हम
एक विचारधारा का सम्मान करने आए हैं। उन्होंने गांधी जी की विचारधारा को शांति और अहिंसा का प्रतीक बताया। रामपुर
स्टेट के नवाब रजा अली खां ने भी गांधी जी की समाधि का निर्माण कराया था, जो दिल्ली के बाद सबसे महत्वपूर्ण समाधि
है।

विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान
उप-कुलपति डॉ मोहम्मद आरिफ ने गांधी जी के स्वच्छता, शिक्षित भारत, समृद्ध भारत, और सभी धर्मों के सम्मान का संदेश
दिया। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध, संतुलित और सौहार्दपूर्ण भारत की कल्पना हमें आज की जरूरत है। उन्होंने गांधी जी की
दांडी मार्च की गूंज को भी याद किया, जो लोगों को प्रेरित करने का काम करती है। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स इंचार्ज आलमगीर ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में, राष्ट्रगान गाया गया और गांधी जी के विचारों का अनुपालन करने का संकल्प लिया गया।

ग्रीनवुड स्कूल में कार्यक्रम
रामपुर के ग्रीनवुड स्कूल में भी गांधी जयंती और शास्त्री जी का जन्म दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर
पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खान और
प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य ने दोनों महापुरुषों के
जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को रेखांकित किया।

स्कूल में पिछले एक सप्ताह से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद
प्रतियोगिता, कविता पाठ, और स्वच्छता दिवस शामिल थे। बच्चों ने बापू और शास्त्री जी के चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित
की। आज 2 अक्टूबर को, बच्चों ने नाटकों के जरिए महात्मा गांधी के जीवन का महिमा मंडन किया।

देवी इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में कार्यक्रम
भगवान देवी इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रामपुर में भी गांधी जयंती का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा युवाओं तक पहुँचनी चाहिए। उन्होंने अहिंसा, शांति, सादगी, सत्यता, स्वच्छता, और न्यायप्रियता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाला कभी दरिद्र नहीं रहता और
धर्म का पालन करने से पाप नहीं होता। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए और चेयरमैन श्री रामरक्ष पाल यादव ने गांधी जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री विशेष यादव ने किया।

मदरसा जमीअत उल अंसार में गोष्ठी
गांधी जयंती के अवसर पर मदरसा जमीअत उल अंसार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मदरसा के मैनेजर जनाब सआदत
अली अंसारी ने गांधी जी के जीवन और उनके संघर्षों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमें बापू की याद में हर साल 2
अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। फायजा मैराज ने लाल बहादुर शास्त्री के योगदान की चर्चा की और उनके जीवन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी उपस्थित लोगों ने गांधी जी को खिराजे अकीदत पेश किया और कार्यक्रम का संचालन फायजा मैराज ने किया। 

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के इस अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में महापुरुषों के जीवन और
विचारों का सम्मान किया गया। विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों ने इन महान हस्तियों के योगदान को याद करते हुए बच्चों
को प्रेरित करने का प्रयास किया। इस अवसर पर न केवल उनके जीवन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बल्कि उनके विचारों
और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया गया।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के मार्गदर्शन में, हमें अपने समाज और देश के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए आगे
बढ़ना है, ताकि हम बापू के सपनों के भारत का निर्माण कर सकें। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि अहिंसा, सच्चाई और
सद्भावना के रास्ते पर चलकर ही हम समाज में एकता और शांति स्थापित कर सकते हैं। 

Also Read

पथराव में एक युवक घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

13 Oct 2024 01:38 AM

मुरादाबाद मुरादाबाद में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा : पथराव में एक युवक घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में एक व्यक्ति घायल हो गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को दौड़ाया और मामला शांत हुआ। और पढ़ें