मिलक कोतवाली क्षेत्र के पीपलसाना गांव में 12 दिन पहले गायब हुए छात्र का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र...
Rampur News : 12 दिन पहले गायब हुए छात्र का शव गन्ने के खेत में मिला, घर से कॉलेज के लिए निकला था, फिर...
Jan 07, 2025 21:26
Jan 07, 2025 21:26
Rampur News : मिलक कोतवाली क्षेत्र के पीपलसाना गांव में 12 दिन पहले गायब हुए छात्र का शव मंगलवार को गन्ने के खेत में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र की पहचान राहुल के रूप में हुई, जो 16 साल का था और नेता जी सुभाष इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। वह 27 दिसंबर को घर से पढ़ाई के लिए निकला था, लेकिन उस दिन के बाद वह घर नहीं लौटा।
क्या है पूरा मामला
राहुल के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 दिसंबर को मिलक कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहुल की तलाश में जुटे रहे। मंगलवार को जब गांव के पास गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था, तो खेत में कार्यरत महिलाओं ने राहुल के कपड़े और जूते देखे। इसके बाद खेत में काम कर रहे मजदूरों ने खोजबीन की तो राहुल के शव के शरीर के टुकड़े मिले।
ये भी पढ़ें :Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार
परिवार में शोक का माहौल
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राहुल की हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिससे उसके परिवार में शोक का माहौल है। राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके परिवार में तीन बहनें भी हैं। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
ये भी पढ़ें : अयोध्या श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार : 10 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था पूरी, सीएम योगी के निर्देश पर नगर निगम ने की तैयारियां
Also Read
8 Jan 2025 06:41 PM
भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलदीप सिंह पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए... और पढ़ें