रामपुर के रज़ा लाइब्रेरी एण्ड म्यूज़ियम में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत निदेशक डॉ पुष्कर मिश्र द्वारा शुक्रवार को लाइब्रेरी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को...
रामपुर न्यूज : स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत दिलाई गई शपथ, अधिकारियों को दिए निर्देश
Apr 26, 2024 19:53
Apr 26, 2024 19:53
कार्यस्थल हो या घर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए
इस अवसर पर लाइब्रेरी के निदेशक डॉ पुष्कर मिश्र ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमारा समर्पण है। रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एण्ड म्यूजियम में जो भी आता है, वो यहां की प्रशंसा करता है। स्वच्छता पखवाड़ा जैसे कार्यक्रमों के बार-बार आयोजन करने से उत्कृष्टता आती है। हम सभी को अपने आस-पास चाहें वह हमारा कार्यस्थल हो या घर हो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जहां स्वच्छता है वहीं ईश्वर निवास करते हैं
लाइब्रेरी के निदेशक ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे, जहां स्वच्छता है वहीं ईश्वर निवास करते हैं। इसलिए स्वच्छता का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। कहा कि भारत एक ऐसे राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है, जिसका आधार स्वच्छता है। कहा कि मैं चाहता हूं कि इसको और अधिक गति देने के लिए रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एण्ड म्यूज़ियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इस अवसर पर डॉ अबुसाद इस्लाही, अरूण कुमार सक्सेना, सैयद तारिक अज़हर, मोहिनी रानी, सनम अली खान इत्यादि उपस्थित रहे।
Also Read
9 Jan 2025 09:12 PM
मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था ... मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से ल... और पढ़ें