बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन : धार्मिक असहिष्णुता बढ़ने पर गहरी नाराजगी जाहिर की, हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने दिया धरना   

धार्मिक असहिष्णुता बढ़ने पर गहरी नाराजगी जाहिर की, हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने दिया धरना   
UPT | रामपुर के अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन करते हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के सदस्य व अन्य।

Dec 08, 2024 17:57

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ रामपुर के अंबेडकर पार्क में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर हिंसा रोकने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कदम उठाने की मांग की।

Dec 08, 2024 17:57

Rampur News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रामपुर के अंबेडकर पार्क में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा, मंदिरों के विध्वंस, और धार्मिक असहिष्णुता को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कदम उठाने की मांग की।

Also Read

बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, अफसरों ने तलब किया जवाब

12 Dec 2024 01:51 PM

संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी : बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, अफसरों ने तलब किया जवाब

संभल जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके द्वारा बगैर नक्‍शा पास किए मकान के निर्माण कार्य को लेकर भेजा गया है। प्रशासन ने उनसे जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, त... और पढ़ें