Rampur News : फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानिए कैसे तैयार किया कागजात

फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानिए कैसे तैयार किया कागजात
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 18, 2025 21:38

रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के दौरान दस्तावेजों की जांच के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दीपक कुमार नामक अभ्यर्थी...

Jan 18, 2025 21:38

Rampur News : रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के दौरान दस्तावेजों की जांच के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दीपक कुमार नामक अभ्यर्थी, जो मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के माहू गांव का निवासी है, उसने अपनी उम्र 5 साल कम दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोबारा पास की थी।
 

फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया
जांच के दौरान, दीपक कुमार के बायोमैट्रिक रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। पूछताछ में यह सामने आया कि उसने 2010 और 2012 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, लेकिन उम्र कम दिखाने के लिए 2021 और 2023 में दोबारा ये परीक्षाएं दीं। इसके अलावा, उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था।

मामले की जांच जारी
इस मामले में पुलिस ने दीपक कुमार के खिलाफ गंज थाना, रामपुर में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए
 

Also Read