आज़म खान के वकील ने अदालत से मांग की थी कि 27 अलग-अलग मुकदमों को एक ही मुकदमे के रूप में सुना जाए। हालांकि, कोर्ट ने इस अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया है...
आजम खान को अदालत से बड़ा झटका : एमपी-एमएलए कोर्ट में 27 मुकदमे अलग-अलग चलेंगे, एक साथ सुनवाई की अर्जी खारिज
Sep 07, 2024 20:01
Sep 07, 2024 20:01
- सपा नेता आज़म खान को बड़ा झटका
- कोर्ट ने आज़म खान के प्रार्थना को खारिज किया है
- 27 मुकदमे MP-MLA कोर्ट में अलग-अलग चलाए जाएंगे
अलग-अलग तारीख को चलेगा मुकदमा
जानकारी के अनुसार, अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आज़म खान के द्वारा दायर किए गए प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद अब सभी मामलों का मुकदमा अलग-अलग चलेगा। जिसमें सात मुकदमों की कार्रवाई 26 सितंबर को होगी, जबकि 7 मुकदमों की कार्रवाई 27 सितंबर को होगी। वहीं पांच मुकदमों में 1 तारीख लगी है और अन्य की 30 तारीख लगी है। इस मामले में कई लोगों पर मुकदमा चल रहा है।
Rampur : सपा नेता आज़म खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां उन्हें जेल में एक और झटका लगा है। जानकारी के अनुसार, उनकी तरफ से दायर किए गए प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। #Rampur #AzamKhan #MPMLACourt pic.twitter.com/ZgMCEYUJ5s
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 7, 2024
बढ़ सकती हैं मुश्किलें
गौरतलब है कि इन 27 मामलों में आज़म खान के साथ 12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। अदालत के इस फैसले से अब सभी मुकदमों की सुनवाई अलग-अलग की जाएगी, जिससे आज़म खान की कानूनी स्थिति और भी जटिल हो गई है। यह निर्णय आज़म खान की ओर से पेश किए गए तर्कों को नकारते हुए उनकी कानूनी लड़ाई को और लंबा कर सकता है।
ये भी पढ़ें- 8 सितंबर को अम्बेडकरनगर आएंगे सीएम योगी : 13 अरब की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, कई युवाओं को रोजगार
Also Read
22 Nov 2024 12:09 AM
शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम और एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरआरएफ के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। और पढ़ें