उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी रशीद ने "रवि" के नाम से बेंगलुरु की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से शादी कर ली...
धोखे से विवाह और गर्भपात का आरोप : रवि बनकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से की शादी, पहचान उजागर होने पर हंगामा
Sep 28, 2024 14:03
Sep 28, 2024 14:03
कलावा बांधकर खुद को बताया हिंदू
युवती ने बताया कि रशीद ने अपने हाथ में कलावा बांधकर खुद को हिंदू और अनाथ बताकर सहानुभूति हासिल की, जिससे ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उस पर विश्वास किया और दोनों ने शादी कर ली। लेकिन बाद में, युवती की सहेली ने उसकी असली पहचान उजागर की, जो कि मुस्लिम रशीद थी, न कि रवि।
धोखे से शादी और गर्भपात का आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि शादी के बाद रशीद ने उसे पूजा करने से रोक दिया, जिससे उसे संदेह हुआ। बाद में, जब वह गर्भवती हुई, तो रशीद ने उसे बिना बताये गर्भपात की दवाइयां भी दे दीं। युवती की सहेली, जो रामपुर के केमरी क्षेत्र से है, ने इंटरनेट पर शादी की तस्वीरें देखकर रशीद की असली पहचान पता की और युवती को इसके बारे में जानकारी दी।
विहिप नेताओं की मुलाकात
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कई नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी से मुलाकात की और युवती को उनके सामने पेश किया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। रामपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी रशीद की असली पहचान उजागर होने के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने युवती को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें