सना मामून ने पहाड़ी गेट, बिलासपुर गेट, चीनी मील, तोपखाना रोड, माला रोड, और शाहबाद गेट से राम रहीम पुल तक के नालों का भी निरीक्षण किया और...
Rampur News : नगर पालिका चेयरपर्सन सना मामून ने नालों का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Jun 21, 2024 19:15
Jun 21, 2024 19:15
सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया
नगर पालिका के अधिकारी और सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। सना मामून ने सफाई कर्मियों से नालों की तली की सफाई कराने के निर्देश दिए और सफाई की गुणवत्ता की भी जांच की। तोपखाना रोड के नाले की सफाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह नाला पांच साल में पहली बार साफ हुआ है।
ये लोग रहे मौजूद
नगर पालिका चेयरपर्सन के पति समाजसेवी मामून शाह खान ने भी नालों की सफाई का जायजा लिया और अखाडा मल्ली खान नालापार, आसरा कॉलोनी और अल्लाहहो दादा के मजार के नालों की सफाई की जांच की। इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन के मीडिया प्रभारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Dec 2024 04:04 PM
रतनपुर कलां गांव में 39 सालों से बंद पड़े जैन मंदिर की जांच के लिए पुलिस की एक टीम हाल ही में मौके पर पहुंची। टीम ने इस मंदिर के बारे में स्थानीय जैन समाज के लोगों से जानकारी ली... और पढ़ें