रामपुर के नवाब खानदान को अंतरराष्ट्रीय सम्मान : कोंगो साम्राज्य की ओर से ग्रैंड क्रॉस उपाधि से नवाजा

कोंगो साम्राज्य की ओर से ग्रैंड क्रॉस उपाधि से नवाजा
UPT | रामपुर के नवाब खानदान को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Jan 15, 2025 18:18

कोंगो साम्राज्य के ऐतिहासिक राजवंश ने रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां को प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रॉस सम्मान प्रदान किया है...

Jan 15, 2025 18:18

Rampur News : कोंगो साम्राज्य के ऐतिहासिक राजवंश ने रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां को प्रतिष्ठित ग्रैंड क्रॉस सम्मान प्रदान किया है। इस सम्मान के साथ-साथ उनके दोनों बेटों नवाबजादा अली मोहम्मद खां उर्फ कहवान मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां को भी सम्मानित किया गया है। कोंगो साम्राज्य के प्रमुख ग्रैंड चांसलर मैनुअल अल्वारो अफोंसो एनजिंगा ने इस सम्मान की घोषणा की। जिससे नवेद मियां और उनके परिवार को कोंगो साम्राज्य में विशेषाधिकार प्रदान किए गए हैं। कोंगो साम्राज्य का यह सम्मान विशेष रूप से उनके योगदान और परिवार की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा को मान्यता देता है।

Also Read

नगर पालिका ने 123 जर्जर भवनों और दुकानों के मालिकों को जारी किया नोटिस, सुरक्षा के चलते उठाया कदम

15 Jan 2025 10:06 PM

संभल संभल में चलेगा बुलडोजर : नगर पालिका ने 123 जर्जर भवनों और दुकानों के मालिकों को जारी किया नोटिस, सुरक्षा के चलते उठाया कदम

संभल नगर पालिका प्रशासन ने शहर के 123 जर्जर भवनों और दुकानों के स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इन भवनों और दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी गई है... और पढ़ें