Rampur News : भारतीय किसान संघ के आदेश पर शंखधार की जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए

भारतीय किसान संघ के आदेश पर शंखधार की जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए
UPT | फाइल फोटो

Jul 09, 2024 22:26

संगठन के मेरठ प्रान्त के महामंत्री की तरफ से जारी प्रेसनोट में अवगत कराया गया है कि भारतीय किसान संघ जिला इकाई रामपुर के जिलाध्यक्ष आदेश शंखदार को संगठन की रीति निति के अनुसार कार्य पद्दति का उलंघन और...

Jul 09, 2024 22:26

Rampur News : भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को रामपुर के जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार को पद के दायित्व से मुक्त कर दिया। प्रांतीय महामंत्री ने प्रेसनोट जारी कर संगठन के जिम्मेदारों, रामपुर के जिलाधिकारी एवं मीडिया को इसकी सूचना दी।

प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह को रामपुर का कार्य प्रभार सौंपा 
संगठन के मेरठ प्रान्त के महामंत्री की तरफ से जारी प्रेसनोट में अवगत कराया गया है कि भारतीय किसान संघ जिला इकाई रामपुर के जिलाध्यक्ष आदेश शंखदार को संगठन की रीति निति के अनुसार कार्य पद्दति का उलंघन और अनुशासन का पालन नहीं करने पर भारतीय किसान संघ मेरठ प्रान्त इकाई की अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की सहमति से जिलाध्यक्ष के दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है। नवीन जिला कार्यकारिणी के गठन तक भारतीय किसान संघ जिला इकाई रामपुर का कार्य प्रभार प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह को सौंपा गया है।

Also Read

नगर पालिका ने 123 जर्जर भवनों और दुकानों के मालिकों को जारी किया नोटिस, सुरक्षा के चलते उठाया कदम

15 Jan 2025 10:06 PM

संभल संभल में चलेगा बुलडोजर : नगर पालिका ने 123 जर्जर भवनों और दुकानों के मालिकों को जारी किया नोटिस, सुरक्षा के चलते उठाया कदम

संभल नगर पालिका प्रशासन ने शहर के 123 जर्जर भवनों और दुकानों के स्वामियों को नोटिस जारी किया है। इन भवनों और दुकानों के मालिकों को चेतावनी दी गई है... और पढ़ें