Rampur News : रामपुर में सात जुलाई से शुरू होगा तीन दिवसीय श्री जगन्नाथ रास कथा महोत्सव, जुटेंगे संत

रामपुर में सात जुलाई से शुरू होगा तीन दिवसीय श्री जगन्नाथ रास कथा महोत्सव, जुटेंगे संत
UPT | निमंत्रण यात्रा एकता विहार और गंगापुर की गलियों में निकाली गई

Jun 16, 2024 18:05

तीन दिवसीय श्री जगन्नाथ रास कथा महोत्सव 7 जुलाई से रामपुर के उत्सव पैलेस में होने जा रहा है। कथा महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 संत रामपुर आ रहे हैं। जिसमें कथावाचक नवनीत प्रियदास जी..

Jun 16, 2024 18:05

 Rampur news : श्री जगन्नाथ रास कथा महोत्सव 7 से 9 जुलाई तक रामपुर के उत्सव पैलेस में होने जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 11 संत रामपुर आ रहे हैं। भक्तमाल जी की कथा सुनाने वाले श्री नवनीत प्रियदास जी भी रामपुर में होने वाले श्री जगन्नाथ रास कथा महोत्सव में भाग लेंगे।

दर्शन एवं प्रवचन सुनने को मिलेंगे
श्री जगन्नाथ कथा महोत्सव में विवेकानंद जी महाराज,अनंत दास बाबा, अतुल कृष्ण भारद्वाज  मधुकरिया बाबा, नवनीत प्रियदास , शिव कुमार शास्त्री, रवींद्रानंद महाराज, केशव दासमहाराज एवं शशांक भारद्वाज महाराज के दर्शन एवं प्रवचन सुनने को मिलेंगे।

गलियों में निकाली गई निमंत्रण यात्रा
रविवार को इस उपलक्ष्य में ही 12वीं निमंत्रण यात्रा एकता विहार और गंगापुर की गलियों में निकाली गई और माई के थान मंदिर पर विश्राम की गई। घर-घर जाकर लोगों को निमन्त्रण दिया। जगन्नाथ जी की धुन पर लोग झूम , हरिनाम संकीर्तन की धुन कानों में पड़ी तो लोग घरों से निकल आये और यात्रा के साथ चल दिये।  

मौजूद रहे ये लोग
निमंत्रण यात्रा में अधिवक्ता दीपक जिंदल, हरीश अग्रवाल जी ठेकेदार, दिनेश अग्रवाल, गीतिका गुप्ता, दीपा अग्रवाल, अमित गुप्ता, पूजा गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, अनीता तुरैहा, सुनील वैश्य, राधिका अग्रवाल, दीपांश गुप्ता, शिवम आदित्य, सिद्धार्थ, रजत, नरेश रस्तौगी, शिवम राठौर, टापस गुप्ता, प्रीतिं गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

23 Nov 2024 03:18 PM

मुरादाबाद मुस्लिम मतदाताओं के बीच रामवीर सिंह ने ऐसे खिलाया कमल : स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सबसे बड़ा उलटफेर कुंदरकी विधानसभा सीट पर देखने को मिला है। यहां भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है... और पढ़ें