Rampur News : डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में आज आ सकता है फैसला, आजम खान समेत 8 आरोपी

डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और मामले में आज आ सकता है फैसला, आजम खान समेत 8 आरोपी
UPT | डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े मामले में आज आ सकता है फैसला

Mar 21, 2024 10:50

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान कानूनी शिकंजे में फंसते ही जा रहे हैं। वहीं डूंगरपुर बस्ती प्रकरण के एक ओर मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट का आज यानी गुरुवार को फैसला आएगा...

Mar 21, 2024 10:50

Rampur News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान कानूनी शिकंजे में फंसते ही जा रहे हैं। वहीं डूंगरपुर बस्ती प्रकरण के एक ओर मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट का आज यानी गुरुवार को फैसला आएगा। दरअसल, आज़म खान की आज कोर्ट में कैती और आपराधिक षड्यंत्र के मामले में पेशी हो सकती है।

कोर्ट से आज आ सकता है फैसला
दरअसल, पूरा मामला 3 फरवरी 2016 से जुड़ा है। जहां आजम खान समेत 8 लोग इस मामले में आरोपी हैं। वहीं वर्ष 2019 में गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इस तरह के 12 मुकदमे दर्ज हुए थे। इससे पहले 2 मुकदमो में कोर्ट का फैसला आ चुका है। डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में आजम खान बरी हो चुके हैं, जबकि दूसरे मामले में उन्हें 7 साल की सजा और 8 लाख का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि, अब तीसरे मामले में कोर्ट से आज फैसला आ सकता है। वहीं एक का फैसला 27 मार्च को आएगा। जिसको लेकर 11 मार्च को बहस पूरी हो चुकी है।

ऐसे हुए थे मुकदमे दर्ज
गौरतलब है कि सपा शासनकाल में डूंगरपुर बस्ती में आसरा आवास बनाए गए थे। इस जगह पर पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे। आरोप था कि सरकारी जमीन पर बना बताकर 2016 में तोड़ दिया गया था। इसके बाद बीजेपी सरकार आने के बाद इन्हीं पीड़ितों द्वारा 2019 में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। इनमें आरोप लगा है कि आजम खान के इशारे पर इनके घरों को जबरन तोड़ा गया था।

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें