लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार जितनी उठा-पटक चल रही है, शायद इससे पहले कभी ना हुई हो। इस बार कई राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को लेकर कंफ्यूजन में नजर आईं। कहीं विरोध के चलते पार्टी को अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा, तो कहीं पार्टी में रार के चलते उम्मीदवार के नाम को बदला गया।
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर रार : एसटी हसन के नाम सपा का लेटर हो रहा वायरल, साजिश का आरोप
Apr 03, 2024 18:23
Apr 03, 2024 18:23
मुरादाबाद : सपा सांसद डॉ एसटी हसन को पार्टी द्वारा जारी किया गया लेटर हुआ वायरल। डॉ एसटी हसन का आरोप कुछ नेताओं ने साजिश के तहत उनका टिकट कटवाया है। पार्टी ऑफिस ने रुचि वीरा का नॉमिनेशन कैंसिल करने के लिए जारी किया था रिटर्निंग अधिकारी के नाम लेटर। एसटी हसन का आरोप कुछ नेताओं ने… pic.twitter.com/WhzcdUh1Fs
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 3, 2024
क्या है लेटर का मामला
मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन के टिकट कटने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां उनके नाम जारी हुए लोकसभा चुनाव में सपा के रिटर्निंग ऑफिसर का लेटर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर एसटी हसन ने आरोप लगाया है कि उनका नाम फाइनल था, लेकिन साजिश के तहत उनका टिकट कटवाया गया। पार्टी ऑफिस ने रुचि वीरा का नॉमिनेशन कैंसिल करने के लिए जारी किया रिटर्निंग अधिकारी का लेटर उनके पास नहीं हुंचने दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने साजिश के तहत उनका टिकिट दिया। सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का आरोप है कि कुछ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बरगलाकर लेटर सौंपने में देरी की थी। जिसके चलते वे नॉमिनेशन से छूट गए।
एसटी हसन ने लगाया साजिश का आरोप
सपा के रिटर्निंग ऑफिसर का जारी हुआ यह लेटर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में एसटी हसन ने अपने साथ छल किए जाने का आरोप लगाया है। 27 मार्च को जारी किए गए इस लैटर में एसटी हसन को अधिकृत प्रत्याशी मानते हुए समाजवादी पार्टी के लिए आरक्षित चुनाव चिह्न साइकिल आंवटन को कहा गया है। इस लैटर के बाद एक बार फिर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर गहमागमी शुरू हो गई है। अब देखना है कि इस सीट पर क्या रुचि वीरा अपनी पकड़ बनाए रखेंगी। या फिर एसटी हसन के दर्द के सामने उनके समर्थक रुचि वीरा को वोट करेंगे। यह अब तभी पता चलेगा जब चुनाव कंपलीट होकर रिजल्ट सामने आएगा।
Also Read
13 Jan 2025 07:24 PM
अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई... और पढ़ें