हिंसा के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूसों के इस्तेमाल के प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उन हथियारों की तलाश में जुटी है जिनसे यह कारतूस चलाए गए...
जामा मस्जिद हिंसा में खुलासा : पुलिस की जांच में मिले अमेरिका के कारतूस व खोखे, 35 आरोपी जेल में
Dec 06, 2024 10:51
Dec 06, 2024 10:51
कारतूस और खोखे बरामद
गुरुवार को जांच टीम को कोटगर्वी स्थित नीम वाली जियारत के पास दो कारतूस और दो खोखे मिले। इनमें एक कारतूस और एक खोखा अमेरिका निर्मित 7.65 एमएम का पाया गया। यह इलाका जामा मस्जिद से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस को पाकिस्तान निर्मित 9 एमएम और अमेरिका निर्मित 312 बोर के कारतूस और खोखे मिले थे। अब तक कुल तीन कारतूस और सात खोखे बरामद हो चुके हैं।
विदेशी हथियारों पर सवाल
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विश्नोई ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हिंसा में विदेशी हथियारों का इस्तेमाल हुआ। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि ये विदेशी हथियार संभल तक कैसे पहुंचे? पुलिस इन हथियारों की सप्लाई चेन और इस्तेमाल करने वालों की पहचान में जुटी है।
हिंसा के दौरान घटनाओं की कड़ी
24 नवंबर को जामा मस्जिद के पास हिंसा भड़की थी। उपद्रवी नीम वाली जियारत की ओर भागे और नखासा तिराहे पर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस के खदेड़ने पर उन्होंने हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में भी पथराव किया। जांच में यह सामने आया कि उपद्रवियों ने पथराव के साथ-साथ हथियारों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने गुरुवार को बवाल में शामिल एक और आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में फैजान ने कई अन्य आरोपियों की पहचान बताई है। पुलिस अब तक तीन महिलाओं समेत कुल 35 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। हालांकि, हिंसा के पीछे मुख्य साजिशकर्ताओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही साजिशकर्ता गिरफ्त में होंगे।
शहर में कड़ी सुरक्षा, शांति बनाए रखने की अपील
जुमे की नमाज और 6 दिसंबर को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। जामा मस्जिद के पास और शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी, आरएएफ और आरआरएफ तैनात कर दी गई है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी ने दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं और प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे जुमे की नमाज अपने-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में अदा करें और किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र न करें।
Also Read
26 Dec 2024 05:40 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें