Moradabad News : महिला की सीएम से न्याय की गुहार, एसएसपी कार्यालय पहुंची, जानें पूरा मामला...

महिला की सीएम से न्याय की गुहार, एसएसपी कार्यालय पहुंची, जानें पूरा मामला...
UPT | बेटे के साथ सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाती महिला।

Jan 13, 2025 16:04

मुरादाबाद में सोमवार को एक महिला हाथों में पति का पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिला ने पोस्टर पर 'योगी जी इंसाफ दिलाओ' का स्लोगन लिख रखा है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और 8...

Jan 13, 2025 16:04

Moradabad News : मुरादाबाद में सोमवार को एक महिला हाथों में पति का पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिला ने पोस्टर पर 'योगी जी इंसाफ दिलाओ' का स्लोगन लिख रखा है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और 8 महीने से उसका नंबर भी ब्लॉक कर रखा है। 6 साल के बेटे को भी घर से निकाल दिया है। महिला का कहना है कि वह पति के साथ अपने ससुराल में रहना चाहती है। लेकिन, पति और ससुराल के लोग घर में नहीं घुसने देते हैं।

क्या है पूरा मामला
बरेली जनपद की रहने वाली प्रिया रस्तोगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी शादी करीब 8 साल पूर्व मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कानून गोयान निवासी निशांत रस्तोगी के साथ हुई थी। शादी के 2 साल बाद एक बेटा भी पैदा हुआ। महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेठ भी अभद्रता करता था। ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर उसने बरेली में अपनी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन, जब जेल जाने की नौबत आई तो ससुराल वाले उसके मायके बरेली पहुंचे और हाथ पैर जोड़कर समझौता कर लिया और उसे प्यार से अपने साथ मुरादाबाद ले आए। 

केस खत्म होते ही घर से निकाल दिया
महिला ने बताया कि कुछ दिनों तक उसे बड़े सलीके से रखा। लेकिन, एक बार केस खत्म होते ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रिया का कहना है कि वह 8 महीने से बरेली में अपने मायके में रह रही है। पति ने 8 महीने से उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखा है। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। झूठे आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है। जबकि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। लेकिन पति चाहता है कि फ्री में ही तलाक हो जाए। प्रिया ने कहा कि वह इंसाफ मांगने आई है। यूपी में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है, इस बात को वह तभी मानेगी, जब सीएम योगी उसकी आवाज सुनेंगे और उसे इंसाफ दिलाएंगे।

Also Read

बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा

13 Jan 2025 07:24 PM

अमरोहा प्रेमी के साथ भागी विवाहिता : बोली- दूसरी पत्नी के साथ भी रह लूंगी, कोतवाली में हुआ हंगामा

अमरोहा में एक अजीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेम कहानी ने अमरोहा में सबको चौंका दिया। यहां एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई... और पढ़ें