संभल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक समेत युवक बोलेरो में फंस गया और एक किलोमीटर तक घिसटते हुए सड़क पर गिर गया...
बीजेपी स्टिकर वाली बोलेरो ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा : घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस कर रही कार्रवाई
Dec 30, 2024 13:06
Dec 30, 2024 13:06
संभल : बीजेपी के स्टिकर लगी बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, फिर बाइक को 2 KM तक घसीटा। युवक की अस्पताल में मौत हो गई है।@sambhalpolice @BJP4India #viralvideo pic.twitter.com/IQA4x0nZZu
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 30, 2024
ससुराल से घर वापस जा रहा था युवक
दरअसल, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के असमोली बाइपास पर हुई। बोलेरो के पीछे चल रही एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने इस हादसे का वीडियो बना लिया। जब पुलिस को सूचना मिली, तो उन्होंने बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक मुरादाबाद जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव शहजादखेड़ा का निवासी था और वह रविवार शाम को अपने ससुराल से घर लौट रहा था। असमोली बाइपास पर जब वह वाजिदपुरम के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।
बोलेरो के नीचे फंसी बाइक
हादसे के बाद बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई और युवक घिसटता हुआ सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान बाइक 2 किलोमीटर तक घसीटती रही। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर घसीटने से चिंगारी निकल रही है, जिससे यह दुर्घटना और भी भयावह लग रही है। वीडियो में बोलेरो की रफ्तार तेज थी और यह स्पष्ट दिख रहा था कि वाहन चालक ने बिना किसी रुकावट के युवक को घसीटा।
पुलिस ने नोट किया गाड़ी का नंबर
इंस्पेक्टर अनुज तोमर ने बताया कि बोलेरो के नंबर को नोट कर लिया गया है और पुलिस इस वाहन को पकड़ने की कोशिश कर रही है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह हादसा एक गंभीर मामले के रूप में दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में शीतलहर का असर : दवा बाजार 5 दिन के लिए बंद, मरीजों को पहले से करनी होगी व्यवस्था
Also Read
4 Jan 2025 11:43 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें