जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो और पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर अब 34 हो गई है...
संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर : दो और पत्थरबाज गिरफ्तार, अब तक 34 आरोपियों की गिरफ्तारी
Dec 06, 2024 00:49
Dec 06, 2024 00:49
34 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनकी गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। हिंसा के दौरान पत्थरबाजी और माहौल को बिगाड़ने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।
हिंसा करने वाले लोगों को नहीं किया जाएगा माफ
पुलिस ने बताया कि हिंसा के बाद से क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। साथ ही, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि किसी भी स्थिति में कानून का उल्लंघन करने वालों को माफ नहीं जाएगा।
कैसे हुई संभल हिंसा
संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए 19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट में वाद दायर किया गया था। इस पर न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए 29 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव ने मस्जिद को पहले 19 नवंबर और फिर 24 नवंबर को वीडियो और फोटो के माध्यम से विस्तृत सर्वे किया। दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर हस्तक्षेप करते हुए निचली अदालत को सुनवाई से रोक दिया। हालांकि, एडवोकेट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 दिन का समय मांगा।
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा का 12वां दिन : सीएम योगी हुए सख्त, कहा- एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाना चाहिए
Also Read
26 Dec 2024 05:40 PM
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें