संभल हिंसा का 12वां दिन : सीएम योगी हुए सख्त, कहा- एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाना चाहिए

सीएम योगी हुए सख्त, कहा- एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाना चाहिए
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Dec 05, 2024 12:59

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संभल के किसी भी दंगाई को बख्शा न जाए और कानून का उल्लंघन...

Dec 05, 2024 12:59

Sambhal News : संभल में भजारी हिंसा का आज 12वां दिन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर देर रात एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संभल के किसी भी दंगाई को बख्शा न जाए और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

10 अवैध दुकानें ध्वस्त
संभल में बुधवार को हिंसा प्रभावित इलाकों में नगर पालिका ने बुलडोजर की कार्रवाई की। इस दौरान 10 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने दावा किया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण को हटाने के तहत की गई है।


"सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन"
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। ओवैसी ने कहा, "संभल में जो बुलडोजर एक्शन हुआ है। वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी अवैध निर्माण को हटाने से पहले 15 दिन की नोटिस दी जानी चाहिए। जिनका घर या दुकान तोड़ी जा रही है, उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए।" उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "यह कार्रवाई एक पूरे समाज को सजा देने के लिए की जा रही है। उनका अपराध केवल यह है कि उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया।"

संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि शहर में PAC और RAF की 10 कंपनियां तैनात हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए धारा-144 पहले ही लागू की जा चुकी है। एसपी ने कहा, "शहर में 10 दिसंबर तक धारा-144 लागू रहेगी। इसके बाद स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा कि शांति बनी हुई है या नहीं।"

कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे
संभल में हिंसा की शुरुआत 24 नवंबर को हुई थी, जब कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इसी दौरान स्थिति बेकाबू हो गई और हिंसा भड़क उठी। इस घटना में गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त है।

"कानून का पालन करना सभी की जिम्मेदारी"
सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि दंगा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, "संविधान के तहत सभी को अधिकार मिले हैं, लेकिन कानून तोड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। शांति बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।"

Also Read

चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  

26 Dec 2024 05:40 PM

मुरादाबाद Moradabad News : चार दिन से लापता युवक का शव हाईवे किनारे खेत में मिला, जांच में जुटी पुलिस  

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने... और पढ़ें