उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जहां प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।वहीं कांग्रेस का एक दल चोरी-छिपे वहां पहुंचा और हिंसा से प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की...
संभल प्रशासन को दिया चकमा : पीड़ितों से मिला कांग्रेस का दल, प्रियंका गांधी से कराई फोन पर बात...
Dec 03, 2024 15:10
Dec 03, 2024 15:10
Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जहां प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।वहीं कांग्रेस का एक दल चोरी-छिपे वहां पहुंचा और हिंसा से प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पीड़ितों से बात की और उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर बातचीत कराई।
कांग्रेस का दल संभल हिंसा पीड़ितों से मिलासूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी और महासचिव सचिन चौधरी सहित अन्य नेता छुपकर संभल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रियंका गांधी से उनकी बात करवाई। इसके बाद राहुल गांधी का संभल दौरा भी तय हुआ। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल ने संभल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा देते हुए पीड़ितों से मुलाकात की और बिना किसी को सूचना दिए लौट गए।
मृतकों के घर पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिन्द के लोग
संभल हिंसा में मृतकों के परिवारों से मुलाकात करने के लिए जमीयत उलेमा ए हिन्द के सदस्य मृतकों के घर पहुंचे। विशेष रूप से मृतक बिलाल के घर जाकर उन्होंने आर्थिक मदद प्रदान की। हालांकि, पुलिस को इस मामले की भनक लगते ही वह तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जमीयत उलेमा ए हिन्द के सभी सदस्यों को जिले से बाहर निकालते हुए 10 दिसंबर तक संभल में धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत बाहरी लोगों का जिले में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
अजय राय को लखनऊ में पुलिस ने रोका
सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। रविवार रात से ही पुलिस ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय और कई नेताओं के आवासों के बाहर अवरोधक लगा दिए थे। कांग्रेस के प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता संभल जाने की योजना बना रहे थे। जैसे ही राय और अन्य कार्यकर्ता सोमवार को संभल के लिए रवाना होने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने उन्हें अवरोधक लगाकर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए पुलिस से भिड़ गए और नारेबाजी भी की।
Also Read
4 Dec 2024 09:52 PM
मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें