राहुल गांधी से कमिश्नर की अपील : कहा- 'संभल दौरे पर न आएं, शांति बनाए रखें...

कहा- 'संभल दौरे पर न आएं, शांति बनाए रखें...
UPT | मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह

Dec 03, 2024 20:17

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के संभल जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से अपील की कि वे संभल दौरे पर न आएं...

Dec 03, 2024 20:17

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के संभल जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुरादाबाद मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से अपील की कि वे संभल दौरे पर न आएं, ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है, जिसके तहत जिले में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा। अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने मंगलवार को राहुल गांधी के संभल दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि वे पार्टी के छह सांसदों के साथ संभल जाएंगे। इसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, इस दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

31 दिसंबर तक बढ़ाई गई धारा 163 
वहीं जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने 31 दिसंबर तक नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को जिले में बिना अनुमति प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने भी बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभल में कोई भी बाहरी व्यक्ति आने की अनुमति नहीं होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के संभल दौरे की पुष्टि की है, साथ ही यह भी बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ जा सकती हैं।



कांग्रेस नेताओं का संभल दौरा
अजय राय ने जानकारी दी कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के छह सांसद संभल जाएंगे, जिसमें पार्टी महासचिव अविनाश पांडे भी शामिल होंगे। राय ने यह भी बताया कि वे खुद भी राहुल गांधी के साथ संभल जाएंगे। जब प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में पूछा गया तो अजय राय ने कहा कि प्रियंका भी राहुल के साथ संभल जा सकती हैं, हालांकि इसके लिए कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने सभी से अपील की है कि वे शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और संभल में कोई असमंजस या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

Also Read

TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

4 Dec 2024 09:52 PM

मुरादाबाद Moradabad News : TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें