संभल हिंसा पर सपा सांसद बर्क के पिता का बयान : बोले – गिरफ्तारियां न रुकने तक माहौल नहीं सुधरेगा, उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना

बोले – गिरफ्तारियां न रुकने तक माहौल नहीं सुधरेगा, उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना
UPT | सांसद जिया-उर-रहमान बर्क

Dec 14, 2024 13:09

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के पिता ममलूक-उर-रहमान बर्क ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचारों का आरोप लगाया है...

Dec 14, 2024 13:09

Sambhal News : संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के पिता ममलूक-उर-रहमान बर्क ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचारों का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जब तक पुलिस बेवजह की गिरफ्तारियां नहीं रोकती तब तक इलाके का माहौल नहीं सुधरेगा। सपा सांसद बर्क 24 नवंबर को न्यायालय के आदेश पर संभल के कोट गर्वी मुहल्ले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

सांसद के पिता का बयान
जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद ममलूक-उर-रहमान बर्क ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जब तक लोगों की गिरफ्तारी नहीं रुकती तब तक माहौल में सुधार नहीं होगा। पुलिस का अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घरों में घुसकर तोड़फोड़ करना, महिलाओं को पीटना, अपमानित करना यह सब उत्पीड़न का रूप है और हम इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि “गलत काम कौन कर रहा है, क्या पुलिस नहीं कर रही?”



कोर्ट के फैसले की सराहना
बर्क के अनुसार हिंसा के बाद पुलिस ने लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया है और ये गिरफ्तारियां किसी हलचल को कम करने की बजाय इलाके में और तनाव पैदा कर रही हैं। वे यह भी कहते हैं कि जब तक पुलिस का अत्याचार बंद नहीं होगा स्थिति सुधरने की संभावना नहीं है। बर्क ने निचली अदालतों को धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण से जुड़ी याचिकाओं को स्वीकार करने और सर्वेक्षण के आदेश देने से रोकने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना की।

मकान निर्माण पर दी सफाई
संभल के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा सांसद बर्क को बिना नक्शा स्वीकृत किए मकान बनाने के आरोप में नोटिस जारी किए जाने पर बर्क ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह मकान हमारे नाम पर नहीं है, यह हमारे पिता डॉ. शफीकुर्रहमान के नाम पर है। हम प्रशासन से 15 दिन का समय ले चुके हैं और सब जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।

यह बोले अधिकारी
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पांच दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था। जिसमें स्थानीय भवन मानदंडों के उल्लंघन का हवाला दिया गया था। उप जिलाधिकारी (संभल) वंदना मिश्रा ने बताया कि परिवार के वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा था, लेकिन निर्धारित समय पर कोई जवाब नहीं आने पर अगला नोटिस जारी किया जाएगा। संभल में हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और इस मामले में प्रशासन और स्थानीय नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी का सिलसिला जारी है।

Also Read

पुलिस ने इमाम को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये का चालान

14 Dec 2024 01:56 PM

संभल संभल में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई : पुलिस ने इमाम को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये का चालान

उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि किसी भी स्थिति में माहौल और बिगड़े नहीं... और पढ़ें