संभल शाही मस्जिद हिंसा : मानवाधिकार आयोग ने 13 जनवरी तक मांगी पूरी रिपोर्ट, कांग्रेस-सपा-भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप जारी

मानवाधिकार आयोग ने 13 जनवरी तक मांगी पूरी रिपोर्ट, कांग्रेस-सपा-भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप जारी
UPT | संभल शाही मस्जिद विवाद

Dec 03, 2024 09:32

संभल में 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस घटना में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों ने इसे...

Dec 03, 2024 09:32

Sambhal News : संभल में 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। इस घटना में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों ने इसे सरकार की विफलता करार दिया है। अब इस मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक से 13 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट अधिवक्ता गजेंद्र सिंह की ओर से दायर याचिका के संदर्भ में मांगी गई है। आयोग इस मामले में 15 जनवरी को सुनवाई करेगा।

कांग्रेस नेताओं का विरोध
संभल में हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पुलिस की रोक को चुनौती देते हुए अपने नेताओं के साथ लखनऊ से संभल रवाना होने की कोशिश की। सुबह 12 बजे खुद ड्राइविंग सीट संभालते हुए उन्होंने पूर्व सांसद पीएल पुनिया को साथ लिया, लेकिन पुलिस ने गेट पर वज्र वाहन और भारी बल तैनात कर दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस और नेताओं के बीच तीखी झड़प हुई। अजय राय और अन्य नेताओं ने गेट के सामने धरना देकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लगभग एक घंटे तक यह विरोध प्रदर्शन चलता रहा। जिसमें पुलिस ने संयम बरतते हुए नेताओं को शांत करने की कोशिश की।

सपा का जेल में बंद आरोपियों से मिलना
समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इस मामले में अपनी सक्रियता दिखाई। पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन की अगुवाई में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जेल में बंद हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विधायक नवाबजान और समरपाल सिंह भी शामिल थे। आरोपियों ने अपनी व्यथा सुनाई और सपा नेताओं ने उन्हें कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।

संगम में भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बयान
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने संभल हिंसा को सुनियोजित षड्यंत्र बताया। संगम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश में अशांति फैलाने की साजिश थी। उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई को उचित ठहराते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

मौलाना तौकीर रजा का प्रशासन पर हमला
मौलाना तौकीर रजा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने संभल को जलाने का काम किया और इस घटना के जरिए देश में माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। घायल व्यक्तियों से मिलने के लिए टिम्मू मेडिकल यूनिवर्सिटी (टीएमयू) जाते समय उन्हें पुलिस ने रोक लिया। वहीं, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी प्रशासन को निशाने पर लिया और इसे प्रशासन की विफलता करार दिया।

Also Read

TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

4 Dec 2024 09:52 PM

मुरादाबाद Moradabad News : TMU के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें