संभल में विदेशी फंडिंग की जांच शुरू : हिंसा में पाकिस्तानी हथियारों का हुआ इस्तेमाल, पुलिस को मिले थे सबूत

हिंसा में पाकिस्तानी हथियारों का हुआ इस्तेमाल, पुलिस को मिले थे सबूत
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 05, 2024 13:45

संभल जिले के मोहल्ला कोटगर्वी में मंगलवार को टंकी रोड पर कूड़े के ढेर में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र में हलचल मच गई...

Dec 05, 2024 13:45

Sambhal  News : संभल जिले के मोहल्ला कोटगर्वी में मंगलवार को टंकी रोड पर कूड़े के ढेर में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित खोखा और कारतूस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और खुफिया तंत्र में हलचल मच गई। इन कारतूसों के मिलने के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की। बुधवार को, स्थानीय पुलिस और एलआईयू ने जामा मस्जिद के पीछे की सड़क पर मेटल डिटेक्टर की मदद से नालों और नालियों की सफाई करवाई और विदेशी कारतूसों की तलाश की, हालांकि इस दिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

विदेशी फंडिंग की जांच शुरू
दरअसल, मंगलवार को पुलिस की टीम ने टंकी रोड के इलाके में छानबीन के दौरान पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निर्मित 9 एमएम का खोखा और एक कारतूस के साथ-साथ अमेरिका निर्मित कारतूस के दो खोखे बरामद किए थे। इसके अलावा, 0.32 बोर के दो अन्य खोखे भी मिले थे। इन विदेशी कारतूसों और खोखों के मिलने से पुलिस ने यह अंदाजा लगाया कि हिंसा में विदेशी स्रोतों का हाथ हो सकता है और इस मामले में विदेशी फंडिंग की जांच भी शुरू कर दी गई।



खुफिया तंत्र अलर्ट
हिंसा में विदेशी हथियारों और कारतूसों के उपयोग की आशंका के कारण खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है। बुधवार को पुलिस और एलआईयू की टीमों ने फिर से इलाके में जाकर नालों और नालियों की छानबीन की। पालिका के सफाईकर्मियों से कीचड़ निकलवाने के बाद मेटल डिटेक्टर से और विदेशी कारतूसों और खोखों की खोज की, लेकिन दूसरे दिन भी कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। दिनभर की खोजबीन के बाद शाम को टीम खाली हाथ लौट आई।

विदेश से हथियार लाने का संदेह
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस मामले में विदेशी कारतूसों का मिलना चिंताजनक है। मंगलवार को मिली जानकारी के बाद यह पुष्टि हो गई कि हिंसा के दौरान इन विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जिन हथियारों में इन कारतूसों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें कहां से लाया गया। विशेष रूप से 9 एमएम के कारतूस और खोखों की तलाश की जा रही है, जो आमतौर पर सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। आम नागरिकों के लिए ऐसे हथियारों का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, जिससे यह भी संदेह है कि यह हथियार विदेश से लाए गए हो सकते हैं।

पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी जानकारी
एसपी विश्नोई ने यह भी बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई केंद्रीय जांच एजेंसी शामिल नहीं हुई है, लेकिन इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि भविष्य में कोई एजेंसी इस मामले की जांच करने के लिए सामने आए। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी है और इन विदेशी कारतूसों का उपयोग करने वाले हथियारों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस और खुफिया तंत्र इस मामले में जल्द ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं।

संभल हिंसा में चार लोगों की मौत
संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं। हिंसा के आरोपियों में समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर : दो और पत्थरबाज गिरफ्तार,अब तक 34 आरोपियों की गिरफ्तारी

Also Read

आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

26 Dec 2024 04:20 PM

संभल यूपी के संभल का खूबसूरत इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...

संभल का इतिहास न केवल खूबसूरत है, बल्कि इसमें महान योद्धाओं जैसे पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल की वीरता की कहानियां भी समाहित हैं। यहां के कुछ ऐतिहासिक स्थल जैसे "चोरों का कुआं" या "बाबरी कुआं" भी इसी समृद्ध इतिहास का हिस्सा हैं... और पढ़ें