संभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है...
संभल हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ एफआईआर
Nov 25, 2024 13:38
Nov 25, 2024 13:38
साजिश के तहत हुई घटना- बर्क
दिल्ली में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सर्वे करने वाली टीम लाठी-डंडे लेकर आई थी और सर्वे के दौरान 'जय श्रीराम' के नारे लगाए जा रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरी घटना एक साजिश के तहत की गई थी और हमारे लोगों की हत्या की गई।
आपस में बातचीत करके किया जाना चाहिए था सर्वे
इसके अलाव, बर्क ने संविधान के साथ खिलवाड़ करने की बात की और कहा कि जिस दिन कोर्ट का आदेश था, उसी दिन सर्वे की जरूरत नहीं थी। उनका कहना था कि इस तरह के सर्वे को आपस में बातचीत करके किया जाना चाहिए था, न कि इस प्रकार की हिंसा के बीच। साथ ही, बर्क ने यह भी दावा किया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के पास निजी असलहे थे और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें- संभल मस्जिद विवाद : दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने, 315 बोर की गोली लगने से हुई मौत
कैसे हुई विवाद की शुरूआत
गौरतलब है कि यह विवाद 19 नवंबर को शुरू हुआ था जब हिंदू पक्ष ने जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए चंदौसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की अदालत में दावा पेश किया था। हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद मुगल काल में बने मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एक आयोग गठित कर सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे करने वाली टीम ने 19 नवंबर को पहली बार मस्जिद का निरीक्षण किया था। रविवार को टीम दूसरी बार सर्वे करने पहुंची थी। विवाद हिंसा में बदल गया।
कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट 29 नवंबर को पेश की जाएगी। तब तक शहर में सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी और स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जुमे की नमाज के दौरान शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था, जिससे शांतिपूर्वक नमाज अदा हुई। रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर दोबारा सर्वे करने पहुंचे तो बवाल शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- संभल मामले में सुप्रीम कोर्ट से दखल का अनुरोध : राहुल, प्रियंका और अखिलेश ने उठाई मांग, सरकार पर पक्षपात के लगाए आरोप
Also Read
25 Nov 2024 01:27 PM
जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जो विवाद छिड़ा, उसने हिंसा का रूप ले लिया और चार लोगों की जान ले ली। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं... और पढ़ें