उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। गुरुवार को शहर में स्कूल, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गए, लेकिन एहतियात के तौर पर इंटरनेट...
संभल में नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम : नमाज से पहले मस्जिद क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी, पत्थरबाजों के पोस्टर जारी
Nov 28, 2024 14:51
Nov 28, 2024 14:51
ड्रोन से हो रही निगरानी
जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। मकानों की छतों पर ईंट या पत्थरों के ढेर न होने को सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार को पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर छतों की जांच की। अब तक किसी बड़ी मात्रा में पत्थर मिलने की सूचना नहीं है।
“घरों में ही अदा करें जुमे की नमाज”
धर्मगुरुओं और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जुमे की नमाज घरों में ही अदा करें और किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन से बचें। जामा मस्जिद से भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को संयम बरतने की सलाह दी जा रही है। पुलिस ने सिविल ड्रेस में भी जवान तैनात किए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
प्रशासन ने सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था लागू की है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष बलों को भी तैयार रखा गया है।
24 नवंबर को भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सीओ अनुज चौधरी भी इस हिंसा में घायल हुए थे। अब तक 26 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पत्थरबाजों के पोस्टर हुए सार्वजनिक
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। अब तक 100 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है। जिनमें अधिकांश युवा और किशोर शामिल हैं। कुछ महिलाओं की भी शिनाख्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनके पोस्टर सार्वजनिक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाएगी।
Also Read
28 Nov 2024 04:19 PM
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और पांच युवकों की मौत का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। वाराणसी के समाजसेवी डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका... और पढ़ें