24 नवंबर को सर्वे के दाैरान संभल से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल ने भीड़ को उकसाते हुए कहा कि सांसद बर्क हमारे साथ हैं...
'संभल दंगे का 'मकसद' : विधायक के बेटे ने भीड़ से कहा- सांसद अपने साथ हैं, कर लो पूरे मंसूबे!
Nov 27, 2024 15:13
Nov 27, 2024 15:13
- संभल हिंसा पर एफआईआर में पुलिस का दावा
- विधायक के बेटे ने भीड़ को भड़काया
- 'सांसद अपने साथ हैं, कर लो पूरे मंसूबे'
"हम तुम्हारा कुछ नहीं होने देंगे, अपने मंसूबे पूरे करो"
एफआईआर में संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर के अनुसार, सांसद जिया ने मस्जिद पर जमा भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। वहीं, विधायक के बेटे ने भीड़ को उकसाने और उनका समर्थन करने की बात कही। एफआईआर में यह भी दर्ज है कि सुहैल इकबाल ने भीड़ से कहा कि "हम तुम्हारा कुछ नहीं होने देंगे, अपने मंसूबे पूरे करो." इसके बाद ही भीड़ उग्र हो गई और दंगे भड़क उठे।
सीओ अनुज चौधरी को पैर में लगी गोली
संभल कोतवाली में तैनात दरोगा दीपक राठी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने 19 नवंबर को टीम गठित कर संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था। 24 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे सर्वे टीम सर्वे कर रही थी। इसी दौरान वह सीओ अनुज चौधरी और अन्य अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ जामा मस्जिद के गेट पर मौजूद थे। इसी दौरान 700-800 लोगों की भीड़ आ गई। दरोगा का आरोप है कि इसके बाद ही भीड़ उग्र हो गई। सीओ ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। एक उपद्रवी ने सीओ अनुज चौधरी को गोली मार दी, जो सीओ के पैर में लगी। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली संभल में केस दर्ज किया गया है।
मुनिराज जी, डीआईजी क्या बोले ?
संभल कोतवाली में दर्ज किए गए केस में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद करते हुए 700-800 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। 22 नवंबर को सांसद ने जामा मस्जिद पर भड़काऊ बयान दिया था। 24 नवंबर को सुहेल इकबाल ने भीड़ को उकसाया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने क्या कहा ?
मैं लोगों की आवाज न उठा सकूं इसलिए मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरे बवाल के जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हैं। पांच लोगों की हत्या की गई है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए और जेल भेजा जाए। पूरे शहर की शांति को अधिकारियों ने खत्म किया है।
विधायक के बेटे सुहेल इकबाल क्या बोले ?
मैं भीड़ में कहीं नहीं था। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। अधिकारियों ने घर में रहने के लिए कहा था, इसलिए मैं घर में ही था। हमने पुलिस-प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है। अब गलत तरीके से मुझे इस बवाल में आरोपी बनाया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुईं एफआईआर
सभी सात एफआईआर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 221, 132, 125, 324(5), 196, 323(बी) और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धारा 3 और 5 के अतिरिक्त 326 (एफ) के तहत दर्ज की गई हैं। पुलिस द्वारा पांच एफआईआर संभल कोतवाली और दो नखासा थाने में दर्ज कराई गईं।
Also Read
27 Nov 2024 05:41 PM
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। और पढ़ें