Moradabad News : DIOS पर लगाए गंभीर आरोप, ऑफिस गेट में ताला लगाकर धरने पर बैठे कर्मचारी

DIOS पर लगाए गंभीर आरोप, ऑफिस गेट में ताला लगाकर धरने पर बैठे कर्मचारी
UPT | धरने पर बैठे डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी।

Oct 17, 2024 16:10

मुरादाबाद के डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी आज कार्यालय के बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि डीएम का निरीक्षण होना है, जिसके कारण डीआईओएस उनके ऊपर...

Oct 17, 2024 16:10

Moradabad News:  मुरादाबाद के डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी आज कार्यालय के बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का आरोप है कि डीएम का निरीक्षण होना है, जिसके कारण डीआईओएस उनके ऊपर काम करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे परेशान होकर वे लोग आज धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों ने डीआईओएस कार्यालय का घेराव करते हुए गेट पर ताला लगाकर जमकर नारेबाजी की।

ये है पूरा मामला
कर्मचारियों का कहना है कि जबरन हम पर अपने अपने कार्यालय की साफ सफाई और पेंट करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। डीआईओएस कार्यालय में तैनात जूनियर असिस्टेंट फराज हैदर का कहना है कि 21 अक्टूबर को डीएम का दौरा होना है। उसे लेकर साफ सफाई और पुताई का कार्य होना है। हमसे डीआईओएस ने कहा कि आज सबको अपने आप कार्यालय की साफ सफाई और पुताई करवानी है। दिवाली का त्यौहारों करीब होने के कारण हमे कार्य करने वाले लोग नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके चलते हम पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि हम आज ही आज में सारा कार्य करवाएं, जिसके चलते मुझे खुद से ही अपने कार्यालय में पेंट करना पड़ा। 

डीआईओएस पर अभद्रता करने का आरोप
कर्मचारियों का कहना है कि डीआईओएस के प्रेशर के चलते हम सभी कर्मचारी काफी परेशान हैं। हम सभी कर्मचारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। वरिष्ठ सहायक राजपाल ने डीआईओएस पर आरोप लगाते हुए बताया कि जबरन पुताई का कार्य करवाने के लिए डीआईओएस ने मेरे साथ अभद्रता की और मेरे मुंह पर पैसे फेंक कर मारे, कहा गया कि काम करवाओ। इसी कारण से हम सभी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।

Also Read

 बहराइच हिंसा का एनकाउंटर फर्जी, सरकार पर उठाए सवाल

17 Oct 2024 05:32 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान : बहराइच हिंसा का एनकाउंटर फर्जी, सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा के बाद हुए एनकाउंटर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि यह एनकाउंटर पहले से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है... और पढ़ें