संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 27 आरोपियों से समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुरादाबाद जेल में मिला।
संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में मिला सपा प्रतिनिधिमंडल : कहा- बेगुनाहों को गिरफ्तार किया, हर संभव मदद करेगी पार्टी
Dec 02, 2024 21:57
Dec 02, 2024 21:57
सपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद जेल में सीनियर सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह से मुलाकात के लिए तय समय के अनुसार करीब 12:30 बजे पहुंचकर जेल में बंद 5-7 आरोपियों से बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान, नोगावा विधायक समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन समेत करीब 15 लोग शामिल थे।
पुलिस पर गंभीर आरोप
नोगावा विधानसभा से विधायक समरपाल सिंह ने जेल से बाहर आकर कहा कि जेल में बंद आरोपियों ने पुलिस की बर्बरता के निशान दिखाए। उनका दावा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को नजरअंदाज करते हुए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुछ घरों से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिए और लोगों को जबरन घर से निकालकर तीन दिन तक थाने में रखा, फिर जेल भेज दिया।
सपा का सहयोग और आश्वासन
पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि जेल में बंद आरोपियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की मदद देने का निर्देश दिया है। पार्टी ने गरीब आरोपियों के लिए अच्छे वकील की व्यवस्था और उनकी जमानत का खर्च उठाने का आश्वासन भी दिया है।
प्रशासन का पक्ष, आगे की कार्रवाई
मुरादाबाद जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीवी सिंह ने बताया कि सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा के आरोप में बंद 5-6 लोगों से मुलाकात की। सपा ने आरोपियों को कानूनी मदद के जरिए न्याय दिलाने की बात कही है। वहीं, जेल में बंद महिलाओं के प्रति भी पार्टी ने संवेदनशीलता जताई है। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी मोर्चे पर तूल पकड़ रहा है।
Also Read
4 Dec 2024 09:52 PM
मुरादाबाद-दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) के बॉयज हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... और पढ़ें