Moradabad News : सपा सांसद का पीआरओ गिरफ्तार, जानें कार्रवाई के पीछे की सन्न करने वाली कहानी...

सपा सांसद का पीआरओ गिरफ्तार, जानें कार्रवाई के पीछे की सन्न करने वाली कहानी...
UPT | सपा सांसद रुचि वीरा के साथ कथित PRO अब्दुल गनी।

Nov 06, 2024 14:01

सपा सांसद रुचि वीरा के तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी का जमीन कब्जाने और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो है। जमीन मालिक ने जब पीआरओ से जमीन के कागज मांगे तो उसने कागज नहीं दिखाए। उल्टा उसको...

Nov 06, 2024 14:01

Moradabad News : सपा सांसद रुचि वीरा के तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी का जमीन कब्जाने और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो है। जमीन मालिक ने जब पीआरओ से जमीन के कागज मांगे तो उसने कागज नहीं दिखाए। उल्टा उसको गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले फरहान सरताज की बीवी के नाम से थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर में एक प्लाट है। बीते मंगलवार को फरहान को सूचना मिली कि उसके प्लाट पर कुछ दबंग लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं, जब फरहान अपने प्लॉट पर पहुंचा तो वहां 4 से 5 मजदूर काम कर रहे थे। सपा सांसद का तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी और 3 से 4 अन्य लोग निर्माण कार्य करवा रहे थे। 

आरोपी गिरफ्तार
फरहान से कहा कि इस पर निर्माण कार्य कैसे करा रहे हो, क्या तुम्हारे पास इस प्लॉट की रजिस्ट्री है। अगर है तो दिखाओ। तब गनी ने कहा कि यह प्लॉट उसने कमाल भाई से खरीदा है। फरहान ने कहा कि इस प्लॉट पर मुकदमा चल रहा है। साथ ही उसके पास कोर्ट का स्थगन आदेश भी है। फरहान ने तुरंत काम रोकने के लिए कहा तो पीआरओ गनी ने फरहान को गंदी गंदी गालियां देने के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। घटना का फरहान ने वीडियो बना लिया। फरहान ने भोजपुर थाने में जाकर इस घटना की तहरीर दी। पुलिस ने सपा सांसद के पीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आज बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।

Also Read

वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

6 Nov 2024 09:05 PM

मुरादाबाद Moradabad News : वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में बेटे के द्वारा आत्महत्या का बदला लेने के लिए बेटों को उकसाकर करवाई थी वाइस प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर महिला सहित चार लोगों को भेजा जेल और पढ़ें