सैयद हसन नसरल्लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन : कुन्दरकी में निकाला गया कैंडल मार्च, बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं और बच्चे

कुन्दरकी में निकाला गया कैंडल मार्च, बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिलाएं और बच्चे
UPT | Shia Community Protest

Oct 01, 2024 23:41

मुरादाबाद के कुन्दरकी क्षेत्र में एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की तस्वीरें हाथ में लेकर उनके समर्थन में नारे लगाए...

Oct 01, 2024 23:41

Short Highlights
  • मुरादाबाद में शिया समुदान ने निकाला कैंडल मार्च
  • सैयद हसन नसरल्लाह की मौत पर विरोध प्रदर्शन 
  • कुन्दरकी में विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव 
Moradabad News : सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। सोमवार रात को मुरादाबाद के कुन्दरकी क्षेत्र में एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह की तस्वीरें हाथ में लेकर उनके समर्थन में नारे लगाए। 

कुन्दरकी में होना है चुनाव
दरअसल, हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह के समर्थन में ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और कुन्दरकी नगर के सादात मोहल्ले से होकर एक निर्धारित स्थान पर संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी भावनाओं को शांति से व्यक्त किया। बता दें कि कुन्दरकी में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, ऐसे में इस प्रदर्शन को लेकर कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने लगाया आरोप
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि हसन नसरल्लाह ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष किया है और उन्होंने फिलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस्राइल मासूम बच्चों का कातिल है। जिसके हमले में बड़ी संख्या में मासूमों की जान गई है। वह लगातार फिलिस्तीन लेबनान के लोगों का खून बहा रहा है।  प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और मीडिया ने नसरल्लाह को गलत तरीके से पेश किया है।

ये भी पढ़ें- एक अक्टूबर से बदले 10 बड़े नियम : यूपी सहित अन्य राज्यों में होगा बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर पड़ेगा क्या असर

Also Read

दो घंटे तक सड़क जाम रखा, देवरानी और उसके प्रेमी पर शक

15 Oct 2024 05:49 PM

मुरादाबाद महिला की हत्या के विरोध में हरिद्वार स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन : दो घंटे तक सड़क जाम रखा, देवरानी और उसके प्रेमी पर शक

मुरादाबाद में अवैध संबंधों में बाधक बनने पर जेठानी की देवरानी की ओर से प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाने की बात सामने आई है। पुलिस ने देवरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। और पढ़ें