अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठा देख पति ने कार के आगे आकर रुकवाने की कोशिश की तो चालक प्रेमी ने कार दौड़ा दी। युवक जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक ने उसे बोनट पर लटकाकर पांच किलोमीटर...
Moradabad News : बोनट पर लटका रहा प्रेमिका का पति, हाइवे पर पांच किलोमीटर दौड़ती रही कार...
Jan 16, 2025 15:30
Jan 16, 2025 15:30
ये है पूरा मामला
कटघर थाना क्षेत्र के गली नंबर 8 रहने वाले समीर बुधवार की शाम किसी काम से कटघर थाना क्षेत्र में था। तभी उसने देखा की उसकी पत्नी गुलबानो एक कार में किसी युवक के साथ बैठी है। वह तुरंत कार के आगे आकर कार को रुकवाने लगा, लेकिन कार चालक माहिर ने कार चला दी। कार के आगे खड़ा समीर कार रोकने के लिए कार के बोनट पर लेट गया। माहिर ने कार रोकने की जगह उसे मुरादाबाद आगरा हाइवे की तरफ दौड़ा दी। समीर पांच किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा। हाइवे पर राहगीरों ने भी कार रुकवाने की कोशिश की, लेकिन कार चालक माहिर ने कार नहीं रोकी। पत्नी गुलबानो ने एक बार भी कार रोकने के लिए नहीं कहा। पांच किलोमीटर बाद जब ट्रैफिक जाम लगने की वजह से कार रुकी तो पीछे से आ रहे राहगीरों ने तुरंत कार को घेर लिया और युवक को कार के बोनट से उतारा। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।
दोनों अलग रह रहे थे
मूल रूप से बिलारी के रहने वाले समीर की शादी पड़ोस के ही गांव की युवती गुलबानो से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसके बाद से पति पत्नी काफी सालों से अलग रहने लगे। इसके बाद गुलबानो का कुंदरकी थाना क्षेत्र के रहने वाले माहिर से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों में बातचीत और मिलने मिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। बुधवार की शाम को माहिर अपनी कार में बैठाकर गुलबानो को घुमाने के लिए लेकर आया था। तभी पति समीर ने गुलबानो को प्रेमी माहिर के साथ देख लिया।
क्या कहती है पुलिस
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक समीर की तरफ से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार रात में ही कार चालक माहिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी ने बताया समीर की शादी गुलाबनो के साथ हुई थी। काफी सालों से दोनों अलग रह रहे थे। बुधवार को गुलबानो अपनी प्रेमी माहिर के साथ घूमने के लिए आई थी, जहां उसके पति समीर ने देखकर उसको रोकने का प्रयास किया तो माहिर ने समीर को कार के बोनट पर बैठाकर कार दौड़ा दी थी।
Also Read
16 Jan 2025 09:27 PM
जेल में बंद आज़म खान को मुरादाबाद की एडीजे 5 एमपी/एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यहां की एडीजे 5 एमपी / एमएलए कोर्ट ने आज़म खान द्वारा की गई सजा के खिलाफ अपील को ख़ारिज कर दिया है। आजम खान फिलहाल जेल में बंद है और पढ़ें