Moradabad News : मुठभेड़ में गोली से दो बदमाश जख्मी, पेशेवर अपराधियों से 5 किलो चरस बरामद...

मुठभेड़ में गोली से दो बदमाश जख्मी, पेशेवर अपराधियों से 5 किलो चरस बरामद...
UPT | मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश जख्मी।

Dec 30, 2024 15:07

मुरादाबाद में सुबह तड़के मझोला थाना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 5 किलो चरस के साथ पुलिस किया गिरफ्तार इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

Dec 30, 2024 15:07

Moradabad News : मुरादाबाद में सोमवार को तड़के पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान दोनों ही बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के पास से 5 किलो चरस और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस को बदमाशों से बरामद कार की जांच कर रही है। 

ऐसे हुई मुठभेड़
मामला मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला क्षेत्र का है, जहां पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक हुंडई कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाशों के पैर में जा लगी। उसके बाद दोनों ही बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पेशेवर अपराधी हैं दोनों बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों से बरामद गाड़ी की तलाशी लेने पर 5 किलो चरस और हथियार बरामद हुए। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर है, जो वांछित चल रहा था। दूसरा भी पेशेवर अपराधी है। बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

Also Read

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

4 Jan 2025 11:43 PM

मुरादाबाद Moradabad News : डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलतपुर मार्ग पर करनपुर चौकी के आगे धोबियो वाली मिलक के पास शनिवार देर रात डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया... और पढ़ें