Moradabad News : लापरवाही बनी जानलेवा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो साथी जख्मी

लापरवाही बनी जानलेवा, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत, दो साथी जख्मी
UPT | हादसे में घायल युवकों से मिलतीं सपा सांसद रुचि वीरा।

Jan 11, 2025 11:58

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दयानन्द डिग्री कॉलेज के पास देर रात तेज रफ़्तार बालेनो कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार एक युवक की ठौर मौत हो गई, जबकि दो...

Jan 11, 2025 11:58

Moradabad News : मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दयानन्द डिग्री कॉलेज के पास देर रात तेज रफ़्तार बालेनो कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार एक युवक की ठौर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले कार चला रहे राजीव निवासी सब्जी मंडी थाना कोतवाली अपने दो दोस्त कमल और गौतम के साथ कहीं जा रहा था। कार की रफ़्तार तेज होने के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमल और गौतम जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर हादसे की पड़ताल कर रही है। 

Also Read

लंबे समय से चल रहे थे बीमार, साहित्य जगत में छोड़ी गहरी छाप

11 Jan 2025 04:35 PM

मुरादाबाद नहीं रहे मशहूर हास्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी : लंबे समय से चल रहे थे बीमार, साहित्य जगत में छोड़ी गहरी छाप

हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अपनी हास्य और व्यंग्य रचनाओं के जरिए उन्होंने समाज की वास्तविकताओं को एक अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया... और पढ़ें