मुरादाबाद में संदिग्ध हालात में युवक की मौत : मिल में गन्ना डालने गया था 10वीं का छात्र, परिजनों को हत्या का शक

मिल में गन्ना डालने गया था 10वीं का छात्र, परिजनों को हत्या का शक
फ़ाइल फोटो | अंशुल उर्फ आशु

Nov 26, 2024 13:27

मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र में राणा शुगर मिल में गन्ना लेकर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Nov 26, 2024 13:27

Moradabad News : भोजपुर थाना क्षेत्र के राणा शुगर मिल में गन्ना लेकर गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शुगर मिल मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। 

ये था मामला
कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी अंशुल उर्फ ​​आशु शर्मा (17) पुत्र खिलेंद्र शर्मा सोमवार रात अपने ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर भीलवाड़ा के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित राणा शुगर मिल गया था। उसके साथ ट्रैक्टर चालक परवेज भी मौजूद था। रात में गन्ना तौल बंद होने पर चालक और आशु वहीं रुक गए। मंगलवार सुबह उठने पर चालक परवेज ने संदिग्ध परिस्थितियों में मिल के अंदर अंशुल उर्फ ​​आशु का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देखा, जहां उसका सिर कुचला हुआ था।

परिजनों ने दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच 
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस के साथ शुगर मिल पहुंचे, उससे पहले ही मिल प्रबंधन ने आशु के शव को मुरादाबाद मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

परिजनों ने मिल मालिक पर लगाया आरोप
जानकारी में आशु के पिता खिलेंद्र शर्मा ने मिल मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा सोमवार को गन्ना लोड करने के लिए मिल में गया था, जहां तौल के दौरान मिल मालिक से उसका झगड़ा हो गया था, जिसके चलते मिल मालिक ने उनके बेटे की हत्या कर दी। उनका कहना है कि मिल प्रबंधन ने उन्हें उनके बेटे की मौत की सूचना तक नहीं दी। आशु 10वीं कक्षा का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। हादसे के बाद से मां मीनू शर्मा आशु को याद करते हुए बेहोश हो जा रही हैं।

Also Read

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पुलिस फायरिंग पर जताई नाराजगी, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

26 Nov 2024 05:45 PM

संभल संभल मस्जिद हिंसा : जमीयत उलमा-ए-हिंद ने पुलिस फायरिंग पर जताई नाराजगी, प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मस्जिद के पास हुए सर्वेक्षण के दौरान मुस्लिम पक्ष को भरोसे में लिए बिना ही पुलिस और हिंदू पक्ष के वकीलों के साथ कुछ ऐसे लोग शामिल थे, जो भड़काऊ नारे लगा रहे थे। और पढ़ें