Top Jobs : इंडियन आर्मी में 12वीं पास को मिलेगा मौका, एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी

इंडियन आर्मी में 12वीं पास को मिलेगा मौका, एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी
UPT | Symbolic Photo

May 16, 2024 18:16

एम्स गोरखपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर  आवेदन करने वाले उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन 21 मई 2024 को किया जाएगा...

May 16, 2024 18:16

UPT Desk News : एम्स गोरखपुर में और इंडियन आर्मी में कुछ पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एम्स गोरखपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट ( नॉन रेडिडेंट ) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार   aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं  ज्वाइन इंडियन आर्मी की ओर से जनवरी 2025 बैच के लिए आर्मी तकनीकी प्रवेश स्कीम- 52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

एम्स में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती
एम्स गोरखपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के पदों पर  आवेदन करने वाले उम्मीदवार को वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन 21 मई 2024 को किया जाएगा।

पात्रता मापदंड
  • आवेदक  संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस/ डीएम/ एमसीएच/ एमएससी/ पीएचडी आदि किया हो।
  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष हो।
  • आयु की गिनती 21 मई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू
इंडियन आर्मी की ओर से जनवरी 2025 बैच के लिए आर्मी तकनीकी प्रवेश स्कीम- 52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उम्मीदवार वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 मई, 2024 है।

पात्रता मापदंड
  • आवेदक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष पास हो।
  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 माह और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 माह के बीच हो।

Also Read

योगी आदित्यनाथ बोले-मार्च 2025 में 32 लाख करोड़ की इकॉनमी बनेगा उत्तर प्रदेश

14 Dec 2024 10:35 PM

नेशनल मुंबई में यूपी के मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ बोले-मार्च 2025 में 32 लाख करोड़ की इकॉनमी बनेगा उत्तर प्रदेश

सीएम ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 2007 में यूपी आए थे। उन्होंने अपनी पुस्तक ऐन आउटसाइड व्यूः व्हाई गुड इकोनॉमिक्स वर्क फॉर इवरीवन के लोकार्पण में कहा था कि भारत कभी भी धनी देश नहीं रहा। देश में सदा गरीबी थी और आज भी है। और पढ़ें