सरकार बनते ही राजनीतिक हलचल : अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे सीएम योगी

अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे सीएम योगी
UPT | अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे सीएम योगी

Jun 10, 2024 13:15

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी।

Jun 10, 2024 13:15

Lucknow News : केंद्र में सरकार बनते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम योगी ने दिल्ली में अमित शाह के आवास पर उनसे करीब 35  मिनट मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होने की संभावना है। ऐसे में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा हो सकती है।

शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने दिल्ली में राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद, योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए कैबिनेट में लगातार तीसरी बार शामिल होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। 
 
नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर जैसे प्रमुख लोगों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद बरकरार रखे। नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। एनडीए गठबंधन के 11 मंत्रियों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। हालांकि अभी तक विशिष्ट विभागों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मोदी 3.0 के गठन से अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व और गठबंधन सहयोगियों का महत्वपूर्ण समावेश झलकता है। 
 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

23 Nov 2024 06:30 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें