दिल्ली के अस्पताल में लगी आग : पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार, सात नवजातों की मौत

पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को किया गिरफ्तार, सात नवजातों की मौत
UPT | दिल्ली के अस्पताल में लगी आग

May 26, 2024 20:00

दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने से सात मासूमों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची...

May 26, 2024 20:00

News Delhi : दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने से सात मासूमों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची। हादसे के दौरान आनन-फानन में 12 बच्चों को पूर्वी दिल्ली के एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के संचालक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

आग लगने से झुलसे बच्चे
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लग गई। हादसे के दौरान अस्पताल में 12 नवजात भर्ती थे। सूचना पर पहुंची पुलिस, दमकल विभाग और अस्पताल स्टॉफ ने आग लगने के दौरान खिड़की के रास्ते सभी 12 बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को तुरंत पूर्वी दिल्ली के एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान सात बच्चों की मौत हो गई और पांच का इलाज चल रहा है। पुलिस ने रविवार को मृत बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं बताया जा रहा है कि सात में से एक बच्चे की मौत पहले ही खुद से शनिवार को हो चुकी थी।

अस्पताल के भूतल से फैली आग
बताया जा रहा है कि अस्पताल के भूतल पर अवैध रूप से ऑक्सीजन के छोटे सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही थी। यहीं से आग लगी और अस्पताल तक पहुंच गई। अस्पताल के अलावा आग ने आसपास की बिल्डिंग को भी चपेट में ले लिया। अस्पताल के पास पड़ोसी की बुटीक, एक चश्मे की दुकान, इंडसइंड बैंक का कुछ हिस्सा व पड़ोस की इमारत की पहली और दूसरी मंजिल भी जल गई।
इन सभी ने जताया दुख
बताया जा रहा है कि अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर सात से आठ सिलेंडर फटे जिसके कारण आग इतनी ज्यादा फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की 16 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। आग लगने को कारणों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस की जांच के बाद आग सच सामने आएगा। एलजी और स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों को सजा दिलवाले की बात की है। वहीं हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।

Also Read

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद फिर निकला ईवीएम का भूत

28 Nov 2024 09:37 PM

नेशनल ईवीएम को लेकर इतनी हाय-तौबा क्यों : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद फिर निकला ईवीएम का भूत

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में अपने अब तक के सबसे शर्मनाक पराजय के बाद कांग्रेस बौखला गई है। उसी बौखलाहट में ही वह अनाप- शनाप और बेतुकी मांग कर रही है। ऐसा करके वह कान की बीमारी में जोड़ों के दर्द की दवा से इलाज कराना चाहती है। और पढ़ें