लोकसभा चुनाव 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग के साथ खत्म हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पिछली बार आम चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल में सर्वे क्या बता रहे थे और वे कितना सही साबित हुए।
Exit Polls : चुनावी मौसम में फिर एग्जिट पोल का वक्त आया, पिछली बार कितने सच्चे-कितने झूठे?
Jun 01, 2024 16:56
Jun 01, 2024 16:56
क्या थे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
साल 2019 में ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सत्ता में वापसी करेगा। इस गठबंधन ने 353 सीटें हासिल कीं। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने सिर्फ 90 सीट जीतीं।
क्या है एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वेक्षण है। मतदान के दिन तमान न्यूज चैनल और एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां मतदान करने के बाद मतदाताओं से चुनाव से जुड़े सवाल पूछकर रिपोर्ट तैयार करते हैं। इससे पता चलता है कि मतदाताओं का रुझान किस तरफ है। तमाम मीडिया संस्थान और सर्वे एजेंसियां इसे मिलकर या अलग-अलग इस सर्वे को करवाते हैं।
वोटिंग के बाद ही क्यों?
निर्वाचन आयोग ने साल 1998 में पहली बार एग्जिट पोल की गाइडलाइन बनाई थी। साल 2010 में मतदान के दौरान एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगाई गई। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 126ए के तहत अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल जारी करने पर रोक है। इसका उल्लंघन करने पर दो साल जेल, जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
2019 आम चुनाव : किस एग्जिट पोल ने क्या कहा था?
सीएसडीएस-एबीपी : सर्वे में एनडीए को 277 सीटें और UPA को 130 सीटें मिलने का अनुमान।
सी-वोटर सर्वे : एनडीए को 287, यूपीए को 128 और बाकी सीटें अन्य पार्टियों को।
एक्सिस माई इंडिया- इंडिया टुडे : भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए 339 से 365 सीटें, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें जीतने का अनुमान।
वीएमआर-टाइम्स नाऊ : एनडीए को लगभग 306 सीटें जीतने का अनुमान था, जबकि यूपीए को 132 सीटें मिलने का अनुमान था।
सीएनएक्स-इंडिया टीवी : सर्वे में एनडीए के लिए 300 सीटें (+/- 10 सीटें) और यूपीए के लिए 120 सीटें (+/- 5) का अनुमान।
टुडेज चाणक्य-न्यूज 24 : एनडीए लगभग 350 सीटें जीतेगा (14 कम या ज्यादा) जबकि यूपीए को 95 सीट मिलने का अनुमान था।
आईपीएसओएस-न्यूज 18 : एनडीए के लिए 336 सीट और यूपीए को 82 सीटें और अन्य पार्टियों को 124 सीटें मिलने का अनुमान।
पोलस्ट्रैट-इंडिया न्यूज : एनडीए के लिए 287 और यूपीए के लिए 128 सीटों की भविष्यवाणी की।
Also Read
25 Nov 2024 07:00 PM
लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया। और पढ़ें