यूपी@7 : मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, HC ने खारिज की याचिका, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Nov 25, 2024 19:00

लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया।

Nov 25, 2024 19:00

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जल्द होगा उपचुनाव
अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। लखनऊ हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने सोमवार को मिल्कीपुर से संबंधित याचिका पर सुनवाई की और भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में गोरखनाथ ने आरोप लगाया था कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया में गलत हलफनामा दाखिल किया था। हालांकि, गोरखनाथ और निर्दलीय उम्मीदवार राम मूरत ने 15 अक्तूबर को याचिका वापस लेने की अर्जी दी थी और अब यह मामला समाप्त हो गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कमिश्नर-डीआईजी बोले- संभल की फिजा बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे के दौरान रविवार को हालात बिगड़ने के बाद कमिश्नर-डीआईजी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार सुबह डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। मुरादाबाद मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। 'उत्तर प्रदेश टाइम्स' से बातचीत में दोनों अधिकारियों ने दावा किया कि हालात नियंत्रण में हैं और जरूरत पड़ी तो संभल की फिजा बिगाड़ने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी के प्रसिद्ध यूपी (उदय प्रताप) कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने यूपी कॉलेज को शिक्षा जगत का एक प्रमुख सितारा बताते हुए कहा कि इस संस्थान ने शिक्षा और समाज के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव के योगदान को भी स्मरण करते हुए कहा कि उनकी सोच ने इस कॉलेज को एक राष्ट्रीयता से प्रेरित शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में महापंचायत शुरू हो गई है। जिसमें हजारों किसानों की भीड़ मौके पर मौजूद है। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, वरिष्ठ किसान नेता हन्नान मौला समेत कई किसान नेता शामिल हुए है। किसान नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई है। किसान 2 दिसंबर को संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच भी करेगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने पत्नी की बेवफाई से तंग आकर अपनी दो बेटियों को जहर देकर उनकी जान ले ली और फिर खुदकुशी कर ली। यह घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर की है। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने तीनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read