कन्याकुमारी में वे जो ड्रामा कर रहे हैं, वहां करीब 10,000 लोग उनके लिए लगे हुए हैं। यह देश के पैसे की बर्बादी है। उन्हें पता है कि वहां आचार संहिता लागू है। खर्च कौन उठाएगा? अगर आपको भगवान पर इतनी ही आस्था है तो अपने घर पर करें या अपनी जेब से खर्च उठाएं।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कन्याकुमारी का ड्रामा देश के पैसे की बर्बादी
May 31, 2024 14:28
May 31, 2024 14:28
राजनीति में धर्म नहीं लाना चाहिए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, " जब हम राजनीति में आते हैं, तो किसी को राजनीति में धर्म नहीं लाना चाहिए, दोनों को दूर रखना चाहिए, उन्होंने (पीएम मोदी) खुद यह कहा। उन्होंने आगे कहा कि जब हम राजनीति में आते हैं तो इसमें धर्म को और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। कहा-एक धर्म का आदमी तुम्हारे साथ हो सकता है और दूसरे का विरोध में हो सकता है। इसलिए धर्म को भावनाओं को चुनाव के साथ, वोट के साथ जोड़ना गलत है। इसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने भी कहा है और खुद मोदी भी यही बात कह चुके हैं कि धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। लेकिन अब आज कन्याकुमारी में बैठकर जो नाटक कर रहे हैं। वहां 2,000 पुलिसकर्मियों को लगा रखा है, कितना पैसा खराब हो रहा है देश का।
कौन देगा हजारों गाड़ियों और पुलिस का खर्चा#WATCH | Congress national president Mallikarjun Kharge says, "There is no question of snatching (reservations). Reservations are being given in proportionate to the population of SCs and STs... When we come into politics, one shouldn't bring religion into politics, both should… pic.twitter.com/n3ksAXL76Z
— ANI (@ANI) May 31, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह तो सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या वो चलकर वहां गए हैं। वो तो फ्लाइट से गए हैं और इनके पीछे हजारों गाड़ियां, हजारों पुलिस इसका खर्चा कौन देगा। उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट एक तरफ है और दूसरी तरफ विवेकानंद रॉक में जाकर आप ध्यान का दिखावा कर रहे हैं।
घर पर बैठकर ध्यान करो, देश का पैसा नहीं लगेगा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के लिए कहा कि अगर आपको ध्यान करना है और आपकी श्रद्धा है तो आप घर पर बैठकर ध्यान करो क्योंकि इसमें देश का पैसा नहीं लगेगा और 10 हजार पुलिस नहीं लगेगी और विमान का जाना-आना नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि नहीं तो आप अपनी जेब से खर्चा उठाओ।
2,000 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर ध्यान में लीन मोदी
बता दें कि मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। यहां नौ सेना से लेकर पुलिस तक का पहरा है। 2,000 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। यही नहीं, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी समुद्री सीमाओं पर निगरानी बनाए रखे हुए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ते रवैये को लेकर गंभीर चिंता जताई है... और पढ़ें