यूपी की बेटी ने रचा इतिहास : मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर बनी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय

मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर बनी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय
UPT | फाइल फोटो

Jun 09, 2024 16:16

मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर ने यूएफसी लुइसविले में ब्राजील की रायने डॉस सैंटोस को हराकर यह जीत अपने नाम की है। पिछले साल ही 30 साल की  पूजा ने यूएफसी की अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था...

Jun 09, 2024 16:16

Short Highlights
  • पूजा ने मुकाबले में अपने किक्स का प्रभावी ढंग से किया इस्तेमाल
  • पूजा दिखाना चाहती हैं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं होते
  •  भरत कंदारे और अंशुल जुबली के नक्शेकदम पर चल रही हैं  पूजा
Muzaffarnagar News :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पूजा तोमर ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। 8 जून, शनिवार को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में अपनी पहली लड़ाई जीतकर पूजा पहली भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट फाइटर बनीं है।

ब्राजील की रायने को किया पस्त
मुजफ्फरनगर की रहने वाली पूजा तोमर ने यूएफसी लुइसविले में ब्राजील की रायने डॉस सैंटोस को हराकर यह जीत अपने नाम की है। पिछले साल ही 30 साल की  पूजा ने यूएफसी की अनुबंध हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था। महिलाओं के स्ट्रॉवेट डिवीजन में अपने डेब्यू फाइट में, उन्होंने जीत हासिल की, जिसमें स्कोर 30-27, 27-30 और 29-28 था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by UFC India (@ufcindia)


कड़ी टक्कर का रहा मुकाबला
यह मुकाबला कड़ी टक्कर वाला था जहां दोनों फाइटर्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में पूजा ने शक्तिशाली बॉडी किक्स के साथ दबदबा बनाया जो साफ तौर पर डॉस सैंटोस पर लगीं। भारतीय फाइटर ने पहले राउंड में डॉस सैंटोस को आगे बढ़ने से रोक दिया। दूसरे राउंड में डॉस सैंटोस ने बढ़त बनाई, लगातार आगे बढ़ते हुए पूजा को पीछे हटने पर मजबूर किया। इस राउंड में ब्राजीलियन फाइटर ने भी किक्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और इस मामले में सफल रही। अंतिम राउंड में दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही, लेकिन पूजा की निर्णायक पुश किक नॉकडाउन ने उनकी जीत सुनिश्चित की।
  भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं हैं -पूजा
अपनी जीत के बाद बात करते हुए, पूजा ने इस पल को भारतीय फाइटरों और एमएमए फैंस को समर्पित किया। 'साइक्लोन' ने कहा कि उनकी जीत से पहले, सभी को लगता था कि भारतीय फाइटर UFC जैसी बड़ी मंच पर जगह पाने के लायक नहीं हैं। पूजा ने कहा कि वह दिखाना चाहती हैं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं हैं।"मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर हारने वाले नहीं होते। हम पूरी तरह से आगे बढ़ रहे ! हम रुकने वाले नहीं हैं! हम जल्द ही UFC चैंपियन बनेंगे! यह जीत मेरी जीत नहीं है, यह सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय फाइटरों की जीत है। मैं भारतीय गाने के साथ भारतीय ध्वज लेकर बाहर आई, और मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। मुझे रोंगटे खड़े हो गए। (ऑक्टागन के अंदर) कोई दबाव नहीं था, मैंने बस सोचा, 'मुझे जीतना है'। मैंने दो या तीन पंच खाए, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं खुद को सुधारने वाली हूं और पूरी तरह से आगे बढ़ने वाली हूं,"। बता दें पूजा भरत कंदारे और अंशुल जुबली के नक्शेकदम पर चल रही हैं, उन्होंने UFC में लड़ाई लड़ी लेकिन अपनी डेब्यू मैच नहीं जीत पाए। 

Also Read

पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

3 Jul 2024 06:00 AM

लखनऊ उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें