Atul Subhash Suicide Case : डीवाई चंद्रचूड़ बोले- हमें अब तक सच नहीं पता..., फैमिली लॉ में सुधार किया जाना चाहिए

डीवाई चंद्रचूड़ बोले- हमें अब तक सच नहीं पता..., फैमिली लॉ में सुधार किया जाना चाहिए
UPT | भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़

Dec 13, 2024 13:07

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस बीच, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है ...

Dec 13, 2024 13:07

New Delhi : सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस बीच, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि फैमिली लॉ में बड़े स्तर पर सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों को सुलझाने में जितना अधिक समय लगता है, वे उतने ही जटिल हो जाते हैं। खबरों के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस अब अतुल सुभाष की पत्नी, निकिता सिंघानिया की तलाश कर रही है।

न्यायिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ हाल ही में एक आयोजन में अतुल सुभाष के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हमें अब तक पूरी सच्चाई का पता नहीं चला है। ऐसे किसी मानवीय रिश्ते पर टिप्पणी करना बहुत मुश्किल है। यह अक्सर सही और सही के बीच, या गलत और गलत के बीच का संघर्ष होता है।" चंद्रचूड़ ने यह भी कहा, "मुझे नहीं लगता कि न्यायिक व्यवस्था ऐसी पारिवारिक समस्याओं को प्रभावी ढंग से सुलझाने के लिए पूरी तरह सक्षम है।"



फैमिली लॉ में सुधार की आवश्यकता
पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने यह भी कहा, "जितना ज्यादा समय इन मामलों के समाधान में लगता है, उतना ही ये और पेचीदा हो जाती हैं। हमें अब गलती पर आधारित सिद्धांत से आगे बढ़कर मध्यस्थता सिद्धांत की ओर बढ़ना होगा। हमारे फैमिली लॉ में पूरी तरह से सुधार की आवश्यकता है।"

अतुल के फरार ससुराल वालों की तलाश तेज
वहीं अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अब तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग की तलाश तेज कर दी है। इस सिलसिले में पुलिस ने अपनी टीम को जौनपुर भेजा, जो गुरुवार को वहां पहुंच गई। आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बना रहे थे। उसने यह भी कहा था कि दोनों के बीच एक कानूनी विवाद चल रहा था, जिसमें निकिता उसे फंसाने की धमकी दे रही थी। अतुल का आरोप था कि निकिता ने 3 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था, वरना वह पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी दे रही थी।

यह भी पढ़ें- अतुल के फरार ससुराल वालों की तलाश : इंजीनियर के छोटे भाई ने दर्ज कराया केस, पुलिस ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

बेंगलुरु और जौनपुर की पुलिस तलाश में जुटी
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि उन्होंने निकिता, निशा और अनुराग की तलाश के लिए एक टीम भेजी है। खबर मिली है कि ये लोग जौनपुर स्थित अपने घर को छोड़कर कहीं और चले गए हैं, जिसके बाद जौनपुर पुलिस से उनकी खोज में मदद मांगी गई है। बेंगलुरु के मुन्नेकोल्लल कॉलोनी में रहने वाले अतुल सुभाष की मौत के बाद उनके माता-पिता बेंगलुरु पहुंचे थे, लेकिन अब वे बिहार के समस्तीपुर लौट चुके हैं। अतुल के भाई विकास ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Also Read

 फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव, 6 मजदूर बेहोश, जांच जारी

15 Dec 2024 10:05 PM

अलीगढ़ Aligarh News : फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव, 6 मजदूर बेहोश, जांच जारी

रविवार को अलीगढ़ के रोरावर इलाके में स्थित फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। और पढ़ें