एक्सपो के गेट नंबर 10, 6 और 4 पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। गेट नंबर 10 और 6 पर तो हालात यह थे कि कतारें करीब एक किलोमीटर तक लंबी हो गई। जिसके चलते प्रशासन को कई बार प्रवेश द्वार अस्थायी...
Auto Expo 2025 : कार के मेले में उमड़ी जनता, एक दिन में पहुंचे 80 हजार लोग
Jan 20, 2025 09:39
Jan 20, 2025 09:39
लग्जरी कारों और ई-वाहनों का आकर्षण
ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा भीड़ लग्जरी कारों के हॉल में दिखी। इसके बाद लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी, इलेक्ट्रिक बाइक और अन्य आधुनिक ई-वाहनों का दीदार करते नजर आए। आगंतुक विशेष रूप से इन वाहनों के फीचर्स और तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी लेने में रुचि दिखा रहे थे।
दो दिनों में 90 नए उत्पाद लॉन्च
ऑटो एक्सपो के पिछले दो दिनों में कुल 90 नए उत्पाद लॉन्च किए गए। 17 जनवरी को 34 और 18 जनवरी को 56 नए उत्पाद पेश किए गए। इन उत्पादों में नई तकनीक और डिजाइन के चलते लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
बढ़ती लोकप्रियता का संकेत
इस बार ऑटो एक्सपो में ई-वाहनों पर खासा जोर देखने को मिला, जो पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और आधुनिक यातायात समाधानों की ओर बढ़ते रुझान को दर्शाता है। एक्सपो में लगी भीड़ न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। बल्कि यह भी दिखाती है कि जनता तकनीकी नवाचार और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को लेकर उत्सुक है।
Also Read
20 Jan 2025 01:54 PM
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'Threads' पर इस नए 'Edits' एप की जानकारी दी। यह विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है जो अपने स्मार्टफोन पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं। और पढ़ें