अनूठी फ्लाइंग टैक्सी को 'शून्य' नाम दिया गया है। इस क्रांतिकारी प्रोजेक्ट को सोना एसपीईईडी मोटर्स और सरला एविएशन के सहयोग से तैयार किया गया है। दोनों कंपनियों ने एक समझौता...
Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक, कब लॉन्च होगी उड़ने वाली टैक्सी
Jan 19, 2025 16:40
Jan 19, 2025 16:40
केंद्रीय मंत्री ने की सराहना
इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सरला एविएशन के बूथ का दौरा किया और ‘शून्य’ प्रोटोटाइप को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने इस पहल को न केवल भारत के शहरी परिवहन में क्रांति लाने वाला कदम बताया, बल्कि इसे देश के इनोवेशन और तकनीकी क्षमताओं का प्रतीक भी कहा।
ISRO की तकनीकी विशेषज्ञता का सहयोग
इस परियोजना की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि सोना एसपीईईडी मोटर्स भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के कई अंतरिक्ष मिशनों का हिस्सा रही है। इसके सीईओ चोको वलियाप्पा ने कहा, "यह साझेदारी भारत में शहरी परिवहन को स्वच्छ, तेज और कुशल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा उद्देश्य आधुनिक एयरोस्पेस तकनीकों के जरिए भारत को वैश्विक स्तर पर अर्बन एयर मोबिलिटी का अग्रणी बनाना है।"
कर्नाटक में होगा निर्माण कार्य
समझौते के तहत सोना एसपीईईडी कर्नाटक में अपनी अत्याधुनिक निर्माण सुविधा का उपयोग करके EVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) विमान के लिए मोटर और लैंडिंग गियर जैसे महत्वपूर्ण घटकों का निर्माण करेगी। सरला एविएशन के सीईओ राकेश गांवकर ने कहा "सोना एसपीईईडी की इंजीनियरिंग विशेषज्ञता हमारी फ्लाइंग टैक्सियों के लिए हमारी दृष्टि को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह साझेदारी अत्याधुनिक EVTOL तकनीक के साथ भारत के शहरी परिवहन को फिर से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।"
2028 तक लॉन्च होगी 'शून्य'
सरला एविएशन और सोना एसपीईईडी की योजना 2028 तक इस फ्लाइंग टैक्सी को बाजार में उतारने की है। आगामी वर्षों में टेस्ट फ्लाइट्स के जरिए इसके प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। सरला एविएशन का लक्ष्य है कि 'शून्य' न केवल तेज और सुरक्षित हो, बल्कि इसे स्वच्छ और सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी का प्रतीक भी बनाया जाए।
Also Read
19 Jan 2025 04:28 PM
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से आम जनता के लिए खुल गया है। जिससे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। इस एक्सपो में नवीनतम तकनीक से लैस वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा है... और पढ़ें