साइबर ठगों ने अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामले में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी (डीएम) उमेश कुमार मिश्रा के नाम पर एक धोखाधड़ी का प्रयास किया गया...
मुजफ्फरनगर DM के नाम से ठगी का प्रयास : प्रशासनिक ग्रुप पर दी फर्जी अकाउंट की जानकारी, श्रीलंका से जुड़ा कनेक्शन
Jan 19, 2025 18:18
Jan 19, 2025 18:18
फेक अकाउंट पर लगाई डीएम की फोटो
इस फेक अकाउंट की प्रोफाइल पर आईएएस अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की फोटो लगी थी और नाम के साथ उनका नाम 'Umesh Mishra' लिखा गया था। यह व्हाट्सएप अकाउंट एक श्रीलंकाई नंबर +94 724532422 से बनाया गया था, जिससे लोगों को 'Hi' और 'Hello' जैसे संदेश भेजे जा रहे थे। साइबर अपराधी इस माध्यम से लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे।
डीएम ने एक्स अकाउंट पर शेयर किया संदेश
इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने मुजफ्फरनगर डीएम के आधिकारिक एक्स अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने सभी से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या धन देने से बचने के लिए लोगों को सचेत किया गया।
श्रीलंका के नंबर से भेजे जा रहे संदेश
डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि श्री उमेश मिश्रा की प्रोफाइल पिक्चर का दुरुपयोग करते हुए श्रीलंका के मोबाइल नंबर से गलत तरीके से संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को शीघ्र सजा दी जाएगी।
प्रशासन ने शुरू की जांच
मुजफ्फरनगर प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने लोगों से लगातार सतर्क रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- दूल्हे ने पेश की मिसाल : ससुर की आंखों से छलक आए खुशी के आंसू, आप भी करेंगे तारीफ